Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईसीडीएस की संयुक्त परियोजना समन्वयक डॉ मंजू यादव एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ तपेश माथुर को सम्मानित किया. डॉ. मंजू यादव को कोरोना काल के दौरान घर-घर पोषाहार पहुंचाने के अभियान एवं डॉ. तपेश को अपंग पशुओं को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सम्मानित किया गया.
"हमारी सरकार ने 8 महीने से काफी कुछ हासिल किया"
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने 8 महीने से काफी कुछ हासिल किया है. 16 हजार घरों को पेयजल योजना से जोड़ा गया है. आने वाले दिनों में नल से जल योजना के तहत हजारों गांव जुड़ जाएंगे. अगले 2 सालों में 5 हजार 280 करोड़ के काम किए जाएंगे. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान में असीम संभावना है, इसलिए आदर्श सौर ग्राम की स्थापना की जायेगी.
TSP फंड की राशि बढ़ा दिया गया
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि तृतीय श्रेणी में महिला आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला किया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 1 हजार 150 किया गया. TSP फंड की राशि बढ़ाने का फैसला किया गया है. गोविंद गुरु जनजातीय योजना शुरू की जा रही है. पीएम स्वनिधि से प्रेरणा लेकर स्ट्रीट वेंडर के लिए मुख्यमंत्री स्वानिधि योजना शुरू करने जा रही है. पाक विस्थापितों परिवारों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे.
राजकीय युवा महोत्सव शुरू की जाएगी
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी खूब खेलें, हम चाहते हैं. एक जिला, एक खेल योजना शुरू की जाएगी. मिशन ओलंपिक से ओलंपिक में मेडल लाने का प्रयास होगा. राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तर्ज पर राजकीय युवा महोत्सव शुरू की जाएगी. स्वास्थ्य क्षेत्र पर हमारा फोकस है. मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना शुरू की जा रही है. 15 हजार करोड़ की लागत से हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगेंगे. 300 करोड़ की लागत से राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थापित किए जा रहे हैं. 33 हजार मेरिट वाले बच्चों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं.
7 करोड़ पौधे अभियान के तहत लगाए जा रहे हैं
सीएम ने कहा कि हम विकास और पर्यावरण को साथ लेकर चल रहे हैं. 7 करोड़ पौधे अभियान के तहत लगाए जा रहे हैं. 5 साल में 50 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे. डूंगरपुर और बांसवाडा में नायकों के स्मारक का निर्माण किया जाएगा. कोटा में एयरपोर्ट के लिए एमओयू हुआ है. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 25 सेवाएं 24 घंटे में दी जाएगी. हमारी कोशिश है कि राजस्थान के सभी लोगों को विकास में भागीदार बनने का मौका मिले. आइए हम सब मिलकर राजस्थान को प्रगति के पथ पर लेकर चलें.
स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित
- 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक
- 9 अधिकारियों को दिया गया योग्यता प्रमाण पत्र
- डॉ तपेश माथुर एवं डॉ मंजू यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- डॉ तपेश को अपंग पशुओं को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए मिला सम्मान
- डॉ मंजू यादव को कोरोना काल में पोषाहार घर-घर पहुंचाने के अभियान के लिए मिला सम्मान
राष्ट्रपति पुलिस पदक
1. स्मिता श्रीवास्तव, IPS. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राइट्स एण्ड एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग, राजस्थान, हाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर
2. विनीता ठाकुर, IPS अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, राजस्थान हाल पुलिस हाउसिंग, राजस्थान, जयपुर
योग्यता प्रमाण-पत्र
1. गौरव अग्रवाल, IAS.,
जिला कलक्टर, जोधपुर
2. श्रीकृष्ण शर्मा
संयुक्त शासन सचिव, वित्त (बजट) विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर
3. डॉ. आराधना सिंह, आचार्य,
क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एवं रूमेटोलॉजी विभाग, मेडिकल कॉलेज, जयपुर
4. डॉ. तपेश माथुर, संयुक्त निदेशक,
पशुपालन विभाग, जयपुर
5 डॉ. मंजू यादव
संयुक्त परियोजना समन्वयक-III, आईसीडीएस, जयपुर
6. भुवनेश्वर सिंह चौहान,
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला- बालोतरा
7. सतीश बंसल, सहायक लेखाधिकारी-1
वित्त (नियम) विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर
8. दीपेन्द्र पाल माकन, निजी सहायक
राजस्व विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर
9. गजे सिंह चारण, सहायक अनुभागाधिकारी
कार्मिक विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर