सीएम भजनलाल जीर्णोद्वार महोत्सव में शामिल होने आएंगे डूंगरपुर, अधिकारियों ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा श्री जांबूखंड भैरवजी मंदिर जीर्णोद्वार महोत्सव में भाग लेने के लिए डूंगरपुर आ रहे हैं. सीएम के दौरे से पहले जिले में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

CM Bhajanlal in Dungarpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2 मार्च को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा आसपुर विधानसभा क्षेत्र के खेरमाल गांव में श्री जांबूखंड भैरवजी मंदिर जीर्णोद्वार महोत्सव में भाग लेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी उनके साथ रहेंगे. इधर सीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन ने खेरमाल गांव पहुंचकर दौरे की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया.

अधिकारियों ने मौके का लिया जायजा

जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन शनिवार को खेरमाल गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2 मार्च को आयोजित होने वाले श्री जांबूखंड भैरवजी मंदिर जीर्णोद्वार महोत्सव में सीएम के दौरे की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और SP मोनिका सैन ने सीएम के दौरे को लेकर पार्किंग, बैरिकेटिंग, हेलीपैड, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जीर्णोद्धार महोत्सव को संबोधित

कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया की सीएम भजनलाल शर्मा रविवार दोपहर को 12 बजकर  35 मिनिट पर हेलीकॉप्टर से खेरमाल में बने अस्थाई हेलीपेड पर उतरेंगे. वही उसके बाद श्री जांबूखंड भैरवजी मंदिर में पूजा अर्चना ओर दर्शन करेंगे. इसके बाद एक जीर्णोद्धार महोत्सव कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी भी रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- फर्जी पट्टा जारी करने पर प्रधान पर गिरी गाज, पंचायती राज विभाग ने निलंबन का जारी किया आदेश

Advertisement
Topics mentioned in this article