सीएम भजनलाल शर्मा ने अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों से की मुलाकात, जानें क्या दिया गया है टारगेट

सीएम भजनलाल शर्मा ने अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विधायकों को उन्होंने 2027 और 2047 के लक्ष्य के बारे में बताया और जरूरी निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार (30 दिसंबर) को अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम ने कहा कि बजट के माध्यम से राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बजट में की गई हर घोषणा का जमीन पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, जिससे जनता को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान-2047 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए बजटीय घोषणाओं को सही समय पर और प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि सभी विधायक अपने जिले में प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बैठकें लें, ताकि बजटीय घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने आश्वस्त किया कि इन घोषणाओं की क्रियान्विति में संसाधनों की किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी.

Advertisement

अन्त्योदय की परिकल्पना हमारा ध्येय

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय को ध्येय मानते हुए कार्य कर रही है. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लक्ष्य समाज के अन्तिम व्यक्ति को राहत पहुंचाते हुए उनका उत्थान और कल्याण सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. विधायक अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़ें और संवाद करें, ताकि इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन वर्गों को मिल सके.

Advertisement

योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करें तथा उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर 25 दिसम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायत पर अटल ज्ञान केन्द्र खोलने की घोषणा की है, जिसके तहत हर पंचायत पर एक अटल प्रेरक लगाया जाएगा. इन केन्द्रों पर लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी की स्थापना तथा ई-मित्र की तर्ज पर विभिन्न जनसुविधाएं उपलब्ध होंगी. अटल प्रेरक के माध्यम से इन सुविधाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों के प्रभावी संचालन के संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पंच गौरव कार्यक्रम के तहत एक जिला-एक उपज, एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल का चिन्हीकरण कर इसका प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जिले की विशेषताओं को पहचान मिले. उन्होंने कहा कि वर्श 2026 में राजस्थान ‘खेलो इंडिया' की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में इसकी तैयारियां भी प्रारंभ कर दें.

Advertisement

वर्ष 2027 तक राजस्थान ऊर्जा क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर

सीएम शर्मा ने विधायकों से कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू को अपने क्षेत्र में धरातल पर उतारने के लिए जिला कलक्टर के साथ निरन्तर बैठक करें. उन्होंने कहा कि हर छोटा निवेश विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उपयोगी है. ऐसे में जिले में निवेश को बढ़ाने में अपनी विशेष भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 10 नवीन नीतियों की घोषणा की है. इनका भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2027 तक राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. राइजिंग राजस्थान समिट में भी ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक एमओयू हुए हैं. साथ ही, किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि गत सरकार के समय जल जीवन मिशन में अनियमितताएं हुई हैं. इन अनियमितताओं को दूर करते हुए मिशन को गति दी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Youth Icon Award के लिए मिलेगा 1 लाख रुपये का पुरस्कार, जानें कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन