Rajasthan: सरकार की पहली वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल शर्मा ने लगाई दौड़, युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा

Run for Viksit Rajasthan: मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि 'रन फॉर विकसित राजस्थान' हमारी एकता, दृढ़संकल्प, विकास और जश्न का प्रतीक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Run for Viksit Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी दौड़ लगाई. मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि 'रन फॉर विकसित राजस्थान' (Run for Viksit Rajasthan) हमारी एकता, दृढ़संकल्प, विकास और जश्न का प्रतीक है. विकसित भारत का निर्माण और विकसित राजस्थान का मकसद है कि सबको गुणवत्तायुक्त जीवन मिले. प्रधानमंत्री के इस मंत्र पर प्रदेश ने पिछले एक साल में तरक्की की है. हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश में योजना बद्ध तरीके से खेल के लिए सुविधाएं उपलब्ध हो. 'खेलो इंडिया-2026' की मेजबानी राजस्थान करेगा. 

खेलों के लिए स्थापित होगा सेंटर फॉर स्पोर्ट्स 

सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं के लिए घोषणा करते हुए कहा कि जयपुर में खेलों के लिए सेंटर फॉर स्पोर्ट्स स्थापित किया जाएगा. हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं. जो वादे किए है, वो पूरे किए जा रहे हैं. रन फॉर विकसित राजस्थान एक मिसाल बनेगा. हमने जो लक्ष्य तय किए हैं, राजस्थान उस दिशा में निश्चित तौर पर तरक्की करेगा.

Advertisement

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "पीएम ने फिट इंडिया समेत कई कार्यक्रम शुरू किए. ताकि आप सभी फिट और स्वस्थ रहें. उन्होंने एक और महत्वपूर्ण बात कही कि भारत के युवाओं को अच्छा खाना खाना चाहिए और योग को भी प्रोत्साहित किया. इसलिए हमने 'रन फॉर राजस्थान' का आयोजन किया है."

Advertisement
Advertisement

युवा, महिला, किसान समेत हर वर्ग को मिलेगी सरकार की सौगात

राजस्थान में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेशभर में 12 से 15 दिसंबर और 17 दिसंबर को कई कार्यक्रम होंगे. इसी बीच 15 दिसंबर को सीएम का जन्मदिन भी है. सरकार इस कार्यक्रम के जरिए युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विशेष सौगात देने की तैयारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद बुधवार रात अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया है और उन्हें जरूरी निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के युवा, महिला और किसान को आज बड़ी सौगात देगी भजनलाल सरकार, जानें आपके लिए क्या होगा विशेष