Rajasthan: सुबह-सुबह जयपुर के SMS अस्पताल पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, चेकअप के बाद सुनी लोगों की शिकायतें

Rajasthan CM Visit SMS Hospital: आज सुबह राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा अपना चेकअप कराने के लिए SMS अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान लोगों की भीड़ अपनी-अपनी शिकायतें लेकर उनके पास पहुंच गई, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चेकअप के बाद SMS अस्पताल में लोगों की शिकायतें सुनते सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) गुरुवार सुबह जयपुर (Jaipur) के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS Hospital) में अपना रूटीन चेकअप कराने पहुंचे. इस दौरान SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, डॉ. मनीष अग्रवाल, गिरधर गोयल के अलावा अस्पताल प्रशासन के अन्य चिकित्सक मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने सीएम शर्मा की सीटी एंजियोग्राफी की.

सीएम ने सुनी जनता की शिकायतें

चेकअप के बाद जैसे ही सीएम अस्पताल से बाहर आए तो वहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ उनसे मिलने पहुंच गई. सबसे पहले लोगों ने सीएम का हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने अपनी-अपनी शिकायतें बताईं और सीएम से कुछ राहत दिलाने की मांग की. कुछ लोगों ने अस्पताल में हो रही परेशानियों का भी सीएम से जिक्र किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्राचार्य दीपक माहेश्वरी को कार्रवाई के निर्देश दिए. जबकि अन्य लोगों की शिकायतें लेने के बाद सीएम ने उन्हें कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

(खबर अपडेट की जा रही है...)

ये भी पढ़ें:- हिंदुस्तान जिंक की खदान में बड़ा हादसा , नाइट ड्यूटी पर गए 2 मजदूरों की मौत, पुलिस मौके पर पहुंची