Rajasthan: पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर को लेकर राजस्थान सीएम का बड़ा ऐलान, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की गौरवशाली विरासत को संरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई बड़े फैसले लिए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM Bhajan lal Sharma

CM Bhajan Lal News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की गौरवशाली विरासत को संरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए राजस्थान के इतिहास और संस्कृति को सुरक्षित रखें.

पुष्कर बनेगा धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र

मुख्यमंत्री ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय संग्रहालय

मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को जयपुर में एक राज्य स्तरीय संग्रहालय बनाने का निर्देश दिया है. इस संग्रहालय में राजस्थान के सभी क्षेत्रों की रियासत कालीन विरासत और बहुरंगी कला-संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा. इससे प्रदेश में आने वाले पर्यटक राजस्थान की धरोहर से परिचित हो सकेंगे.

Advertisement

शेखावाटी की हवेलियों का होगा संरक्षण

मुख्यमंत्री ने शेखावाटी क्षेत्र की पुरानी हवेलियों के संरक्षण के लिए भी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हवेलियों के स्थापत्य को नुकसान न हो और आवश्यकता पड़ने पर जीर्णोद्धार के कार्य भी कराए जाएं.

पूंछरी का लौठा के विकास कार्यों में आएगी तेजी

मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा के विकास कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश के बाहर स्थित मंदिरों के जीर्णोद्धार के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Advertisement

राजस्थान की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इन निर्देशों से राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिलेगा. यह कदम राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा और आने वाली पीढ़ियों को अपनी धरोहर से जोड़े रखेगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan CM Delhi Visit: दिल्ली जाकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, जानें क्या हुई बातचीत

Advertisement

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article