CM Bhajanlal Sharma: आगामी 9 से 11 दिसम्बर को ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन' होगा. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) का सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में है. राइजिंग राजस्थान समिट से जुड़े इस पोस्ट में उन्होंने सोलर एनर्जी को लेकर बात कही हैं. इस समिट के तहत अब तक 20 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हो चुके हैं.
सीएम ने सौर ऊर्जा को लेकर शेयर किया पोस्ट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा. मैं अपना पहला प्रण लेता हूं कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह सोलर एनर्जी से संचालित होगा.
विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए स्थापित करेगा राजस्थान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार, 26 नवंबर को इस समिट के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' भविष्य के विकसित राजस्थान की नींव रखेगी. इस सम्मेलन में होने वाले निवेश करारों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा, खनन, पर्यटन, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और विश्व भर में निवेश के प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित होगा.
जानकारी के मुताबिक इस ग्लोबल समिट में राजस्थान और देश भर से 100 से अधिक कंपनियां और व्यापारिक समूह भाग लेंगे. इस ग्लोबल एक्सपो में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में राज्य की क्षमता प्रदर्शित की जाएगी और देश के औद्योगिक परिदृश्य में राजस्थान की अहम भूमिका को दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः "क्या कोर्ट में गलत फैसले नहीं होते हैं?" अजमेर शरीफ विवाद पहुंचा कोर्ट तो चंद्रशेखर आजाद ने कह दी ये बात