राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को श्रीगंगानगर के साथ सटे गांव साधुवाली में गंगनहर जन शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम भजनलाल ने गाजर मंडी और फिरोजपुर फीडर के रिनोवेशन कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए राजस्थान में गन्ने की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर किसान प्रधान जिला है, जिसे अन्न का कटोरा कहा जाता है. महाराजा गंगासिंह के अथक प्रयासों से यह जिला आबाद हुआ, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा इस जिले की अनदेखी की.
किसानों के लिए 1717 करोड़ की सौगात
सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि गंगनगर प्रणाली के पुनरुद्धार के लिए सरकार ने कुल 1717 करोड़ रुपए की सौगात दी है. इनमें 647 करोड़ रुपए फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण, 300 करोड़ बीकानेर कैनाल के पुनरुद्धार, 695 करोड़ 3.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के स्वचालन और 75 करोड़ क्षतिग्रस्त नहरों व नकारा खालों के पुनर्निर्माण पर खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के किसानों को सिंचाई पानी की किल्लत का वर्षों से सामना करना पड़ रहा था.
गंग नहर शताब्दी समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
'कांग्रेस ने किसानों बनाया फकीर'
फिरोजपुर फीडर के रिनोवेशन के बाद किसानों को पूरी क्षमता के साथ पानी उपलब्ध होगा और इससे सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया और किसानों को पानी के लिए धरने-प्रदर्शन तक करने पड़े, जबकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस मांग पर गंभीरता दिखाई. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि अन्नदाता को फकीर बनाने का काम कांग्रेस ने किया है. भाजपा सरकार किसानों की मुस्कान को अपनी नीति निर्माण में प्रथम स्थान देती है.
सीएम ने किया गन्ने की कीमत बढ़ाने का ऐलान
कार्यक्रम को संबोधित हुए सीएम भजनलाल ने गन्ने का समर्थन मूल्य 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की भी घोषणा की है. अब राजस्थान में अगेती किस्म के गन्ने दाम 401 रुपये से बढ़कर 416 रुपये हो गया है, जबकि मध्यम किस्म के गन्ने का भाव 391 रुपये से बढ़कर 406 रुपये और पछेती किस्म के गन्ने की कीमत 386 रुपये से बढ़कर 401 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान कुसुम-A योजना में प्रथम स्थान पर है और जल्द ही श्रीगंगानगर के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें-