CM भजनलाल शर्मा ने वासुदेव देवनानी की पत्‍नी को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका स्नेह और सरलता सदा याद रहेगी

इंद्रा देवी के निधन से अजमेर में शोक की लहर है. शहर के विभिन्न संगठनों और धार्मिक संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल शर्मा अजमेर पहुंचकर स्पीकर वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी को श्रंद्धाजलि दी.

अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंद्रा देवी के निधन पर मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके अजमेर स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने इंद्रा देवी के पार्थिव देह पर पुष्पगुच्छ अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने देवनानी परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि इंद्रा देवी का जीवन सादगी, सेवा और पारिवारिक मूल्यों का उदाहरण था. मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

श्रद्धांजलि देने वालों का लगा

वासुदेव देवनानी के अजमेर निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है. केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, किसान कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीआर चौधरी, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गंगाराम, सहकार मंत्री गौतम दत्त, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र, भाजपा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भढ़ाना सहित कई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि दी. सभी ने इंद्रा देवी के सामाजिक सरोकार और उनके विनम्र स्वभाव की सराहना की. लोगों ने कहा कि उन्होंने समाज और परिवार दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.

अजमेर में गम का माहौल

लोगों का श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. देवनानी परिवार ने कहा कि इंद्रा देवी ने सदा सबके साथ प्रेम, विनम्रता और सम्मान का व्यवहार किया. पूरे अजमेर में इंद्रा देवी की सादगी, सेवा भाव और मातृत्व की छवि को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: अजमेर पहुंचा स्‍पीकर वासुदेव देवनानी की पत्नी का पार्थिव शरीर, आज होगा अंत‍िम संस्‍कार