CM भजनलाल शर्मा 3 दिन तक करेंगे शेखावटी का दौरा, जानें 19 से 21 अप्रैल तक का पूरा शेड्यूल 

CM Bhajanlal Tour: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 से 21 अप्रैल तक शेखावटी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM भजनलाल शर्मा

CM Bhajanlal's Shekhawati Tour: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे पर रहेंगे. इस दौरे में वह सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं और आमजन से मिलेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 10 से अधिक सरकारी बैठकें और जनसुनवाई करेंगे. यमुना जल परियोजना को लेकर जनता से फीडबैक लेंगे. धन्ना भगत जी की 610वीं जयंती समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. साथ ही सरकारी बैठकों में हिस्सा लेंगे और विभिन्न जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

पेयजल और सिंचाई समस्या का स्थाई समाधान 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से यमुना जल समझौते की पहली किश्त शेखावाटी पहुंचने को है. इससे चुरू, सीकर और झुंझुनूं में पेयजल और सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री का कहना है कि "30 साल कांग्रेस ने सिर्फ वादे किए, हमने आते ही यमुना जल समझौते को जमीन पर उतारने की पहल की. यह केवल पानी नहीं, विश्वास की धारा है."

Advertisement

3 दिन तक CM का यहां रहेगा दौरा

19 अप्रैल: जयपुर से रवाना होकर आमेर, चौमूं, श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Advertisement

20 अप्रैल: मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी.

21 अप्रैल: मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस और फागी में धन्ना भगत जयंती समारोह में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- जैसलेमर पोकरण में पहुंचे सीएम भजनलाल, कहा- राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं

Rajasthan: रेवंत डांगा के लेटर लीक का मामला, ज्योति मिर्धा ने मंत्री गजेंद्र को कहा 'धृतराष्ट्र' ! बोलीं - चोर की दाढ़ी में तिनका है

Topics mentioned in this article