CM Bhajanlal Sharma in Central Park: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लू और गर्मी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपील कर रहे हैं कि गर्मी से खुद को बचाएं और पशु-पक्षियों को भी ध्यान रखें. भजनलाल शर्मा रविवार यानी 26 मई को जयपुर के सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वाक पर पहुंचे.
CM भजनलाल शर्मा का पक्षियों के प्रति प्रेम दिखा
सीएम भजनलाल शर्मा का पक्षियों के प्रति प्रेम दिखा. सीएम भजनलाल शर्मा दूसरी बार सेंट्रल पार्क पहुंचे हैं. पिछले महीने भी सीएम भजनलाल शर्मा सेंट्रल पार्क में आमजन के साथ मॉर्निंग वाक करते नजर आए थे.
लोगों से चाय पर चर्चा भी की
सीएम भजन लाल शर्मा ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे. मॉर्निंग वाक के दौरान सीएम ने लोगों से चर्चा भी की. स्टेच्यू सर्किल पर कबूतरों को दाना डाला. इसके बाद चौड़ा रास्ता पहुंचकर लोगों से चाय पर चर्चा भी की. उन्होंने लोगों से बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का आह्वान किया. चाय पर चर्चा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा को अपने बीच पाकर लोग खुश हुए. लोगों में उनसे मिलने की होड़ मची रही.
जयपुर के सभी पार्कों में आज लगाए जा रहे परिंडे
मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि इन दिनों राजस्थान में गर्मी चरम पर है. ऐसे में बेजुबान जानवरों के लिए पानी का विशेष ध्यान रखे. साथ ही प्रदेशवासियों के लिए भी पेयजल की माकूल व्यवस्था की गई है. गर्मी के चलते चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. हर गांव तक बिजली सप्लाई बाधित ना हों, इसके भी निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी, पशुओं को चारे और जीव जंतुओं के लिए दाने का ध्यान रखेंगे तो प्रकृति का संचालन भी ठीक होगा. जयपुर के सभी पार्कों में आज परिंडे बांधने का काम किया जा रहा है. इसके लिए जिलों में भी परिंडे बांधने के लिए निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ें:जेईई एडवांस्ड परीक्षा आज, देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में एग्जाम; इन बातों का रखें ध्यान