सीएम भजनलाल शर्मा संभालेंगे अंता उपचुनाव की कमान, करेंगे बड़ा रोड शो

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी तैयारियों के बीच अब बीजेपी ने भी कमर कस ली है. सीएम भजनलाल शर्मा यहां अब रोड शो करेंंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा

Anta Assembly Seat By Election: राजस्थान में 11 नवंबर को अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान होने वाला है. अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है ऐसे में यह सीट काफी चर्चाओं में है. जहां एक ओर कांग्रेस अंता सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता अंता सीट पर प्रमोद जैन भाया के लिए प्रचार कर रहे हैं. बुधवार (5 नवंबर) को यहां कांग्रेस वरिष्ठ नेता सचिन पायलट चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां एक रोड शो किया है. वहीं अब 6 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा अंता उपचुनाव की कमान संभालेंगे. सीएम गुरुवार को एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं. इससे पहले वसुंधरा राजे भी यहां बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार करने पहुंची थी.

अंता में क्या होगा सीएम भजनलाल शर्मा का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान अंता में भव्य रोड शो करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे बारां जिले के मांगरोल हैलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा.

रोड शो मांगरोल के सुभाष चौक से शुरू होकर आज़ाद चौक होते हुए सिसवाली तिराहे तक निकलेगा. मुख्यमंत्री के इस रोड शो के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है. रथ पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी मोरपाल सुमन और ज़िलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और नारों के साथ स्वागत किया जाएगा. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक रोड शो में शामिल होंगे.

नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार

अंता सीट पर नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहां उतरे हैं. नरेश मीणा युवाओं में काफी मशहूर हैं. वहीं नरेश मीणा की सभा में जिस तरह से भीड़ देखी जा रही है. इससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अंता जीतने के लिए कांग्रेस ने लगाई नेताओं की फौज, जारी हुई लंबी लिस्ट... सचिन पायलट करेंगे रोड शो