CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार प्रत्येक संभाग पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी श्रृंखला में गुरुवार यानी 27 मार्च को भरतपुर में प्रदेश स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया जाएगा.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय समारोह में अनेक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान कर संवाद करेंगे. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के फोल्डर पुस्तिका एवं योजना से संबंधित नियमों की पुस्तिका का विमोचन भी होगा.
कार्यक्रम को लेकर के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सीएम के भरतपुर दौरे का पूरा शेड्यूल
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 11:50 बजे एम.एस.जे. कॉलेज, भरतपुर स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक आयोजित अन्त्योदय कल्याण समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सरकार की ओर से सहायता राशि, प्रमाण पत्र और अन्य लाभ वितरित किए जाएंगे. समारोह के बाद दोपहर 2:00 बजे वे वापस जयपुर लौटेंगे और शाम 3:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से नगद राशि हस्तांतरित
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम राजस्थान सरकार इस बार राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को मनाएगी. भजन लाल सरकार ने राजस्थान दिवस पर विभिन्न संभागों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कल यानि 27 मार्च को भरतपुर में अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया जाएगा. विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से नगद राशि हस्तांतरित भी की जाएगी. मुख्यमंत्री द्वारा भरतपुर और डीग जिले की बजटीय घोषणाओं पर प्रकाश डाला जाएगा. मुख्यमंत्री की एक सकारात्मक सोच है और उन्हीं का फैसला है कि राजस्थान दिवस को एक समारोह के रूप में राजस्थान के कोने-कोने में आयोजित करेंगे.
20 हजार लोगों के शामिल होंगे
इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार के आसपास लोग शामिल होंगे. जो लाभार्थी है उन्हें विभिन्न योजनाओं के द्वारा लाभान्वित किया जाएगा. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के फोल्डर पुस्तिका एवं योजना से संबंधित नियमों की पुस्तिका का विमोचन भी होगा.
यह भी पढ़ेंः बीकानेर में CM भजनलाल ने किया किसान सम्मेलन का उद्घाटन, कहा- हर महीने SDM गांव-गांव कैंप लगाकर सुनेगा समस्या