Independence Day 2025: 15 अगस्त को जोधपुर में झंडा फहराएंगे CM भजनलाल, उड़ेंगे ऑपरेशन सिंदूर वाले ड्रोन

सीएम भजनलाल शर्मा 14 अगस्त को जोधपुर पहुंचकर गांधी मैदान से जालोरी गेट तक तिरंगा यात्रा निकालेंगे. इसके बाद शाम को मेहरानगढ़ किले में ‘एट होम’ कार्यक्रम और रात को सम्राट अशोक उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का अभ्यास

15th August: इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान का मुख्य सरकारी समारोह सूर्यनगरी जोधपुर (Jodhpur) में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त की दोपहर को जोधपुर पहुंचेंगे. वह वहां एट होम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

पहली बार भव्य ड्रोन शो

जोधपुर पहुंचकर गांधी मैदान से जालोरी गेट तक तिरंगा यात्रा निकालेंगे. इसके बाद शाम को मेहरानगढ़ किले में ‘एट होम' कार्यक्रम और रात को सम्राट अशोक उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहां ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत इस्तेमाल हुए ड्रोन का शो विशेष आकर्षण रहेगा. पूरे भारत में पहली बार इस स्तर पर ड्रोन शो का प्रदर्शन होगा.

अगले दिन 15 अगस्त को मुख्यमंत्री सबसे पहले सर्किट हाउस में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा सुबह 9:00 बजे बरकतुल्लाह स्टेडियम पहुंचेंगे और राष्ट्रध्वज फहराएंगे.

स्टेडियम में पूर्वाभ्यास का वीडियो देखें-: 

Advertisement

20 हज़ार आम लोग होंगे शामिल

सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण कार्यक्रम में इस बार विभिन्न प्रकार के नवाचार देखने को मिलेंगे जो राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में देखने को मिलते हैं. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लगभग 20,000 आम जनता इस आयोजन में हिस्सा लेगी.

आयोजन के दौरान वायु सैनिकों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी. वहीं सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही, बीएसएफ का कैमल टैटू शो भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. कार्यक्रम में 700 स्कूली बच्चे व्यायाम प्रदर्शन की प्रस्तुति देंगे.

Advertisement

सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम

समारोह के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस, मेहरानगढ़ और अशोक उद्यान तक चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. समारोह की भव्यता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सभी एजेंसियों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाएं कर रहे हैं. जिला कलक्टर ने बताया कि गाड़ियों को पार्क करने के लिए रावण का चबूतरा मैदान के अलावा आसपास के इलाकों में पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें -: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का 'सरहद' दौरा, जवानों से मिलेंगे, जोधपुर में फहराएंगे तिरंगा!

Topics mentioned in this article