Weather today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले दो दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि इस सप्ताह की शुरुआत में तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले अगले एक सप्ताह तक राज्य के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने रो मिलेगा. दिसंबर की शुरुआत से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. उत्तरी इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है.
2 से 3 दिन बाद तेजी से गिरेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में 2 से 3 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ रहने और धूप खिलने की संभावना है. लेकिन इसके बाद फिर से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में तेजी से गिरावट आने का अनुमान है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक ठंड का प्रकोप काफी बढ़ने वाला है. हालांकि इस बार ठंड देर से शुरू हुई है. ताजा अपडेट में बताया गया है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बह रही हैं, जिसके कारण आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.
डूंगरपुर रहा सबसे ठंड़ा
सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम शुष्क रहा. पहले की तरह सुबह कोहरा देखने को मिला। डूंगरपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग का कहना है कि झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और सीकर में कोहरे और सर्दी का असर सबसे ज्यादा दर्ज किया जाएगा.
ठंड का स्तर बढ़ने लगा
मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है. प्रदेश में उत्तरी हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके चलते दिसंबर माह में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. इस दौरान दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आएगी और गलन भरी ठंड महसूस होगी.
यह भी पढ़ें: उदयपुर सिटी पैलेस विवाद और गहराया, पैलेस के बाहर और अंदर से पत्थरबाजी; नियुक्त किया गया रिसीव