Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, डूंगरपुर में 5 डिग्री पहुंचा तापमान, IMD ने दिसंबर के लिए जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। पिछले चार-पांच दिनों में अचानक ठंड का कहर दिखने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर महीने में ठंड और बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले दो दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि इस सप्ताह की शुरुआत में तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले अगले एक सप्ताह तक राज्य के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने रो मिलेगा. दिसंबर की शुरुआत से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. उत्तरी इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है.

2 से 3 दिन बाद  तेजी से गिरेगा तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में 2 से 3 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ रहने और धूप खिलने की संभावना है. लेकिन इसके बाद फिर से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में तेजी से गिरावट आने का अनुमान है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक ठंड का प्रकोप काफी बढ़ने वाला है. हालांकि इस बार ठंड देर से शुरू हुई है. ताजा अपडेट में बताया गया है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बह रही हैं, जिसके कारण आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.

Advertisement

डूंगरपुर रहा सबसे ठंड़ा 

सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम शुष्क रहा. पहले की तरह सुबह कोहरा देखने को मिला। डूंगरपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग का कहना है कि झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और सीकर में कोहरे और सर्दी का असर सबसे ज्यादा दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

ठंड का स्तर बढ़ने लगा

मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है. प्रदेश में उत्तरी हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके चलते दिसंबर माह में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. इस दौरान दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आएगी और गलन भरी ठंड महसूस होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उदयपुर सिटी पैलेस विवाद और गहराया, पैलेस के बाहर और अंदर से पत्थरबाजी; नियुक्त किया गया रिसीव