Rajasthan Weather: राजस्थान में होने लगी सर्दी की आहट, माउंट आबू में पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा 

Mount AbuTemperature: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि ठंडी हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. जिसकी वजह से मौसम में ठिठुरन बढ़ेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Temperature In Rajasthan: दीपावाली के आने के साथ ही राजस्थान में अब सर्दी अपना रंग दिखाना शुरु कर चुकी है. प्रदेश के कई जिलों में पारा अब गिर रहा है. ख़ास तौर पर सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ रही है. भीलवाड़ा में मंगलवार को पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. वहीं अजमेर में 20 के आस -पास रहा. माऊंट आबू में पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. यहां मंगलवार को पारा 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि ठंडी हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. जिसकी वजह से मौसम में ठिठुरन बढ़ेगी. 

दिल्ली की हवा में 'जहर', उत्तरी राजस्थान में भी असर 

दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब होने की सबसे बड़ी वजह हरियाणा-पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में भी इसका असर देखा सकता है.  साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में दिवाली से पहले हवा में प्रदुषण बढ़ गया है.  दिवाली से पहले हर साल खेतों में पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली की हवा में जहर खुल जाता है और धुंध की परत आसमान में जम जाती है.

कल दीपावाली है और प्रदूषण का स्तर अब भी सातवें आसमान पर है. हवा जहर लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों की अगर बात करें तो साल 2021 से अब तक अक्टूबर में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

देश के टॉप 10 वायु प्रदूषित शहरों में यह जिले 

पिछले दिनों राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले देश के सबसे प्रदूषित 10 जिलों में शामिल थे. लेकिन अब दो और शहर टोंक और दौसा भी इस सूची में आ गए हैं. दौसा इस ख़राब हवा के मामले में 5वें और टोंक 8वें स्थान पर है. इनका AQI क्रमशः 235 और 252 दर्ज किया गया है.  

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले राजस्थान में दो भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत, त्योहार के बीच कई परिवारों में मचा कोहराम

Advertisement