Ashok Gehlot News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता ज़ाहिर की है. गहलोत ने कहा कि अब आमजन को चिंता सता रही है कि जब मुख्यमंत्री जी को ही इस तरह धमकी दी जा रही है तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा.
पूर्व CM ने ट्वीट करते हुए कहा, '' मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं IAS अधिकारी श्री नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी हम सभी प्रदेशवासियों के लिए बेहद गंभीर चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री जी को तीसरी बार ऐसी धमकी दी गई है. अब आमजन को चिंता सता रही है कि जब मुख्यमंत्री जी को ही इस तरह धमकी दी जा रही है तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा.
आखिर इस स्थिति में कब सुधार होगा?
उन्होंने कहा, ''पिछले डेढ़ साल से हत्या, लूट, रेप, चोरी समेत तमाम अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं एवं सरकार का ध्यान केवल अपराध के आंकड़े कम कर दिखाने में ही है. मुख्यमंत्री जी के ही गृह मंत्री होते हुए भी ऐसी स्थिति बनती जा रही है. राजस्थान की जनता पूछ रही है कि आखिर इस स्थिति में कब सुधार होगा?
अजा सुबह ईमेल के ज़रिए मिली थी धमकी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष IAS नीरज के. पवन को गुरुवार सुबह जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की चेतावनी के साथ ई-मेल के जरिए भेजी गई है.
'पुलिस पकड़ेगी तो खुद को मेंटली अनस्टेबल बता देंगे'
ई-मेल में लिखा है, 'हम नीरज के. पवन को मार देंगे. उसके शरीर के टुकड़े करके काले सूटकेस में पैक कर देंगे. उस पर टाइम बॉम्ब लगाकर स्टेडियम में रख देंगे. अगर पुलिस ने हमें पकड़ा तो कह देंगे कि हम मानसिक रूप से बीमार हैं. फिर पुलिस हमें छोड़ देगी. हमने पहले ही डॉक्टर से मेंटली अनस्टेबल का सर्टिफिकेट बनवा लिया है.'
यह भी पढ़ें - राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर में जारी हुआ अलर्ट