Tension in Rajasthan: जैसलमेर के डांगरी गांव में साम्प्रदायिक तनाव, 4 जिलों के 500 पुलिस जवानों की तैनाती

Dangri Village Under Siege: जैसलमेर का शांत डांगरी गांव अचानक डर और दहशत की गिरफ्त में आ गया है. हिरण का शिकार करने का विरोध करने पर एक युवक को बेरहमी से मार डाला गया. इस हत्या ने गांव में सांप्रदायिक तनाव को हवा दे दी है. अब गांव की हर गली में पुलिस का पहरा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डांगरी गांव बना पुलिस छावनी.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुए खेत सिंह हत्याकांड के बाद डांगरी गांव की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. बाहरी किसी भी शख्स को गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. पुलिस हर गली और चौराहे पर नजर रख रही है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 4 जिलों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया है. पूरा गांव इस वक्त पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. गांव के लोग खौफ में हैं, घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, और हर तरफ डर और असुरक्षा का माहौल है.

शिकारियों का विरोध, रंजिश ने ली जान

ये घटना मंगलवार रात की है, जब खेत सिंह, अपने मवेशियों के बाड़े के पास सो रहे थे. गांव के ही कान सिंह ने बताया कि कुछ शिकारी वहां आए थे. जब खेत सिंह ने उनका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना इतनी क्रूर थी कि इसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है. एक स्थानीय महिला ने बताया, 'जब उन्होंने बड़े लोगों को नहीं बख्शा, तो हमें भी डर लग रहा है. कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है.'

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान ने कहा- गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
Photo Credit: NDTV Reporter

गांव में तनाव की आग, 500 पुलिसकर्मी तैनात

खेत सिंह की हत्या के बाद गांव में गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों पर कुछ केबिनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही से 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को गाँव में तैनात किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सर्व समाज का आह्वान, पुलिस बोली- हम जांच कर रहे

खेत सिंह हत्याकांड के बाद सर्व समाज ने हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया है. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान ने कहा, 'हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.' पुलिस का कहना है कि गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- हिरण शिकार विवाद में हत्या के बाद डांगरी गांव में तनाव, दुकान-गाड़ियां फूंकी, कर्फ्यू जैसे हालात