RSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आजीवन बैन किये गए 338 अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट, जानें क्यों लगा प्रतिबंध

RSSB ने 338 अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की है. इन सूचियों में जिन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. वह अब कभी आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने 338 कैंडिडेट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. आयोग ने इन 338 अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की है. इन सूचियों में जिन अभ्यर्थियों के नाम शामिल किये गए हैं. वह अब कभी आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. यानी वह अब आजीवन आयोग की परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और न ही नौकरी कर पाएंगे.

बताया जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों पर डमी कैंडिडेट बिठाने, फर्जी डिग्री का इस्तेमाल करने एवं गलत तरीके से परीक्षा पास करने के आरोप हैं. जिसमें सबसे अधिक 240 अभ्यर्थियों पर फर्जी डिग्री जमा करने का आरोप है. 92 अभ्यर्थियों पर गलत तरीके से परीक्षा पास करने एवं 6 कैंडिडेट पर डमी कैंडिडेट बिठाने का आरोप है. 

इनमें 2018 पीटीआई भर्ती परीक्षा के 140 अभ्यर्थी शामिल हैं. इसके साथ ही लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2018, एग्री सुपरवाइजर 2018, आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 2022 समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी भी शामिल हैं. साथ ही बोर्ड ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट जमा करने वाले 14 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की है. बोर्ड ने अब इन सभी से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. अगर बोर्ड को संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो बोर्ड इन अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई करेगा.

बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि इन सभी अभ्यर्थियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. हमने यह सूची वेबसाइट पर भी जारी की है. हम चाहते हैं कि युवाओं में जागरूकता आए और आगे से कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से सरकारी सेवाओं में शामिल होने से बचे. हमने बोर्ड में भी कई तरह से नवाचार किए हैं. हमारी कोशिश है कि सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हों ताकि योग्य उम्मीदवारों को उचित मौके मिल सके.

Advertisement

आयोग द्वारा बैन अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट

Topics mentioned in this article