विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

राजस्थान में अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल, उदयपुर-बीकानेर और जयपुर में होगी सभा

अमित शाह 20 फरवरी को राजस्थान के तीन संभागों में 9 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे.

राजस्थान में अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल, उदयपुर-बीकानेर और जयपुर में होगी सभा
अमित शाह

Amit Shah Rajasthan Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 फरवरी को राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर है. जिसमें वह उदयपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग का दौरा करेंगे. अमित शाह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि इन तीनों संभागों के 9 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इतना ही नहीं वह कार्यकर्ताओं को उनका टास्क भी देंगे कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में क्या करना है. अमित शाह को लेकर यहां कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है.

उदयपुर दौरे के जरिए उदयपुर, चित्तौड़ और डूंगरपुर सीट को साधने की तैयारी है तो वहीं बीकानेर दौरा से बीकानेर, गंगानगर और चूरू लोकसभा सीट पर नजर होगी. जबकि जयपुर दौरे के जरिए जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दौसा सीट को साधने की तैयारी है. 

अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

20 फरवरी अमित शाह का पूरा शेड्यूल

10:30 बजे प्रस्थान 6 ए. (आवास) कृष्णा मेनन मार्ग, दिल्ली- सड़क मार्ग द्वारा

10:45 बजे आगमन AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली

10:50 बजे प्रस्थान AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली- IAF हवाई जहाज द्वारा

11:50 बजे आगमन बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान

11:55 बजे प्रस्थान बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

12:10 बजे आगमन पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान

12:10 बजे से 13:10 बजे तक

समिति बैठक के लिए आरक्षित स्थान - पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान

13:15 बजे प्रस्थान पार्क पैराडाईज, रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

13:25 बजे आगमन बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान

13:30 बजे प्रस्थान बीकानेर एअरपोर्ट, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा (LUNCH ON BOARD)

14:30 बजे आगमन डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान

14:35 बजे प्रस्थान डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

14:55 बजे आगमन कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान

14:55 बजे से 15:55 बजे तक

सम्मेलन के लिए आरक्षित स्थान - कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान

16:00 बजे प्रस्थान कृषि उपज मंडी, उदयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

16:20 बजे आगमन डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान

16:25 बजे प्रस्थान डबोक एअरपोर्ट, उदयपुर, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा

17:10 बजे आगमन जयपुर एअरपोर्ट, जयपुर, राजस्थान

17:15 बजे प्रस्थान जयपुर एअरपोर्ट, जयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

17:25 बजे आगमन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान

सम्मेलन के लिए आरक्षित स्थान - माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान -

18:35 बजे प्रस्थान माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर, राजस्थान- सड़क मार्ग द्वारा

18:50 बजे आगमन जयपुर एअरपोर्ट, राजस्थान

18:55 बजे प्रस्थान जयपुर एअरपोर्ट, राजस्थान- IAF हवाई जहाज द्वारा (DINNER ON BOARD)

19:40 बजे आगमन AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली

19:45 बजे प्रस्थान AFS टेक्निकल एरिया, पालम, नई दिल्ली- सड़क मार्ग द्वारा

20:00 बजे आगमन 6 ए (आवास) कृष्णा मेनन मार्ग, दिल्ली

यह भी पढ़ेंः बीजेपी के चाणक्य के आने के बाद बदल जाएगी राजस्थान की सियासत, इन 9 लोकसभा सीटों पर बढ़ जाएगी हलचल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
राजस्थान में अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल, उदयपुर-बीकानेर और जयपुर में होगी सभा
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close