कांग्रेस ने की केंद्रीय चुनाव समिति की घोषणा, राजस्थान के किसी नेता को नहीं मिली जगह

कांग्रेस ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. इस समिति में 16 नेताओं को जगह दी गई है. लेकिन इस समिति में राजस्थान से किसी नेता को जगह नहीं दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता (फ़ाइल फ़ोटो)
JAIPUR:


इस साल के आख़िर में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिज़ोरम और तेलंगाना समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. इसी के मद्देनज़र आज कांग्रेस ने अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. इस कमेटी में 16 सदस्य बनाए गए हैं. लेकिन इस महत्वपूर्ण समिति में राजस्थान के किसी नेता को जगह नहीं दी गई है.

कमेटी की घोषणा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है, जिसमे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, पीएल पुनिया, केसी वेणुगोपाल, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, केजे जॉर्ज, अमी याग्निक को शामिल किया गया है.

ग़ौरतलब है कि यह चुनाव समिति पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के उम्मीदवारों का चयन भी करेगी. ऐसे भी राजस्थान से किसी नेता को इस समिति में शामिल ना करना कई सवाल भी खड़े कर रहा है.

राजस्थान से किसी भी नेता नहीं मिली जगह 

इस साल चुनाव राजस्थान में भी हैं. लेकिन राजस्थान के किसी भी नेता को इसमें शामिल नहीं किया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ से उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव का नाम चुनाव समिति में शामिल है. 

ग़ौरतलब है कि यह चुनाव समिति पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के उम्मीदवारों का चयन भी करेगी. ऐसे भी राजस्थान से किसी नेता को इस समिति में शामिल ना करना कई सवाल भी खड़े कर रहा है.

Advertisement