Read more!

100 बीघा जमीन के लिए भिड़े कांग्रेस-बीजेपी नेता... फाड़े एक दूसरे के कपड़े, अशोक चांदना ने पोस्ट किया वीडियो

Rajasthan Leaders Fighting: कांग्रेस नेता पर जमीन कब्जा करने के आरोप को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता के बीच जमकर मारपीट हुई. विवाद के बाद कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने मारपीट का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि 'क्या भजनलाल सरकार इन किसानों को न्याय दे पायेगी?'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस बीजेपी नेताओं में मारपीट

Hindoli Land Grabbing Case: राजस्थान में पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच लात घुसे से मारपीट का मामला सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों नेताओं के बीच मारपीट इतनी भयानक हुई कि एक दूसरों के कपड़े तक फाड़ दिए. बीच-बचाव में आई पुलिस को भी धक्का-मुक्का का सामना करना पड़ा. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों गुटों के लोगों का बीच-बचाव कर छुड़ाया है. इस पूरे मामले में हिंडोली थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया.

बता दें कि यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. जहां पहले से ही राजस्व विभाग की टीम जमीन का सीमा ज्ञान करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान दोनों पक्षों के नेताओं ने आपस में कहासुनी की और बात जानलेवा हमले तक पहुंच गई.

Advertisement

कांग्रेस नेता पर सैकडों बीघा भूमि कब्जा करने का आरोप

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता अमोद शर्मा पर चतरगंज गांव में सरकारी सैकडों बीघा चरागाह भूमि पर कब्जा करने का आरोप है. इसको लेकर हिंडोली उपखंड अधिकारी के यहां ग्रामीणों ने शिकायत की थी. बाद में SDM के निर्देश पर तहसीलदार कमलेश मीणा राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस बल को साथ लेकर चरागाह भूमि का सीमा ज्ञान करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कांग्रेस और भाजपा से जुड़े लोग मामले को लेकर आपस में झगड़ पड़े. झगड़े के दौरान लोगों ने खूब हाथ पैर चलाए.

Advertisement

अशोक चांदना ने सरकार पर उठाया सवाल

हिंडोली से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'भाजपा नेताओं द्वारा हिंडोली में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों को पीटा जा रहा है. क्या भजनलाल सरकार इन किसानों को न्याय दे पायेगी?'

बता दें की हिंडोली कांग्रेस से आमोद शर्मा विधायक अशोक चांदना के करीबी माने जाते हैं. वायरल वीडियो में भाजपा नेता सीपी गुंजल और कांग्रेस नेता आमोद शर्मा के बीच मारपीट हो रही है. हालांकि जिस भूमि को लेकर विवाद हो रहा है, वह सिवायचक सरकारी भूमि है.

ऐसे में दोनों ही दलों के नेता द्वारा जो विवाद किया जा रहा है वह अपनी-अपने कब्जे में भूमि होने का दावा होने का किया जा रहा है. ऐसे में पूर्व मंत्री अशोक चांदना द्वारा जारी किया गया वीडियो कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है. आखिरकार भूमि सरकारी है तो कब्ज किसका और मारपीट क्यों हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bhajanal Sharma: दिल्ली चुनाव में 5 सीटों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने किया प्रचार, 4 पर बीजेपी को मिली जीत