Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के बाद सियासत जारी है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने आदिवासी पार्टी पर निशाना साधा है. गणेश घोघरा ने घटना की निंदा करते हुए सांसद राजकुमार रोत को घेरते हुए कहा कि बीएपी नेता झालावाड़ में डीजे बजाकर स्वागत करवा रहे थे और कहते हैं. हम स्कूल में बच्चों की मौत पर सांत्वना देने गए थे.
बीएपी पर कांग्रेस विधायक का निशाना
डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक और आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष घोघरा ने कहा कि झालावाड़ में जो घटना हुई, वह अच्छी बात नहीं है. कुछ लोग आदिवासियों के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. डूंगरपुर में अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में बीएपी पर निशाना साधते हुए गणेश घोघरा ने कहा कि वो कहते है कि हम विश्व आदिवासी दिवस मनाने गए थे. जबकि आदिवासी दिवस तो हर साल 9 अगस्त को मनाया जाता है.
'राजकुमार रोत डीजे बजवा रहे हैं'
फिर ये कौन सा आदिवासी दिवस मनाने गए थे. झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हुई. अभी 12 दिन भी नहीं हुए हैं और वो (बीएपी सांसद राजकुमार रोत) डीजे बजवा रहे हैं. फूल माला से अपना स्वागत करवा रहे हैं. उनको बच्चों की मौत पर वास्तविकता में दुख होता तो वे बच्चों के घरों पर जाते.
'राजनीतिक रोटियां सेकने गए थे'
उनके माता-पिता और परिवारजनों को सांत्वना देते, लेकिन वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने गए थे. न तो उन्होंने किसी मृतक बच्चे के परिवार के लोगो के मिले और न ही उन्हें सांत्वना दी. डीजे पर स्वागत करवाया और भाषण देकर राजनीति करने की कोशिश की. इससे उनका चरित्र साफ रूप से दिखता है कि आदिवासियों से उन्हें कोई लगाव नहीं है. वे सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह के माहौल बनाते हैं.
यह भी पढे़ं-
झालावाड़ में भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, राजकुमार रोत के कार्यक्रम में बवाल
राजकुमार रोत का विरोध, पुलिस पर पत्थरबाजी... झालावाड़ में कैसा हुआ बवाल? पढ़ें पूरी कहानी
'ABVP वाले सभा में भगवा झंडा ले कर घुसे' झालावाड़ में भीलों के आपस में भिड़ने की बात को रोत ने नकारा