राजस्थान नगर निकाय उपचुनाव में कांग्रेस का दबदबा, जानें दौसा में हारी बीजेपी को कितनें सीटों पर मिली जीत

नगर निकाय उपचुनाव में बीजेपी के खाते में 1 सीट आई है. जबकि कांग्रेस को चार सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है जो बीजेपी के बागी नेता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan City Council By-Election Result: राजस्थान में बीते गुरुवार (9 जनवरी) को नगर निकाय उपचुनाव की वोटिंग करवाई गई थी. वहीं 10 जनवरी को इसके परिणाम घोषित कर दिये गए हैं. प्रदेश में बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, सवाई माधोपुर और सीकर में नगर निगम उपचुनाव करवाए गए थे. इसके परिणाम चौंकाने वाले हैं. चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का दबदबा दिख रहा है.

नगर निकाय उपचुनाव में बीजेपी के खाते में 1 सीट आई है. जबकि कांग्रेस को चार सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है जो बीजेपी के बागी नेता हैं.

दौसा में कांग्रेस की जीत

दासा जिले के वार्ड नंबर 17 के नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस के दीपक प्रजापत की जीत हुई है. यहां कुल 1199 मतदाताओं में से 858 मतदाताओं ने वोटिंग की. जिसमें दीपक प्रजापत को जीत मिली है. बताया जाता है कि यहां रिकाउंटिंग करवाई गई थी. लेकिन दोबारा काउंटिंग में भी दीपक प्रजापत की ही जीत हुई है.

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस की जीत

चित्तौड़गढ़ की कपासन नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में कांग्रेस प्रत्याशी तसनीम बानो ने बीजेपी उम्मीदवार रुबीना बानो को 163 वोटों से हराया है. यह सीट OBC महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. इस उपचुनाव में 885 मतदाताओं में से 746 मतदाताओं ने मतदान किया.

Advertisement

Add image caption here

झालावाड़ में भी कांग्रेस की जीत

झालावाड़ जिले के वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस प्रत्याशी नफीस खान की जीत हुई है. यहां कुल 971 वोट में से 639 वोट पड़े. नफीस खान ने निर्दलीय प्रत्याशी को 27 मतों से हराया.

सीकर में कांग्रेस ने मारी बाजी

सीकर स्थित रींगस में वार्ड नंबर 12 में नगर परिषद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश कुमावत ने बाजी मारी है. मुकेश कुमावत ने 83 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया है.

Advertisement

सवाई माधोपुर में जीता निर्दलीय बीजेपी बागी उम्मीदवार

सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 55 में हुई नगर परिषद उपचुनाव में बीजेपी के बादी जयप्रकाश सांमरिया ने जीत हासिल की है. सांमरिया ने बीजेपी के हरिबाबू जीनगर को हराया है.

बांसवाड़ा में बीजेपी को मिली जीत

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के प्रमिला मईडा को जीत मिली है. कांग्रेस की वाली बाई रावत को प्रमिला मईडा ने 184 मतों से शिकस्त दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ाई गई ट्रांसफर-पोस्टिंग की डेडलाइन, अब 15 जनवरी तक चलेगी तबादले की प्रक्रिया