कांग्रेस ने दिया उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम, 46 डिग्री तापमान में पैदल कलेक्टर ऑफिस पहुंचे राहुल कस्वां

आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने सरकार को समस्याओं को दूर करने के लिए अल्टीमेटम दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राहुल कस्वां

Rajasthan Politics: राजस्थान में एक तरफ तेज गर्मी की वजह से आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं पानी और बिजली की समस्या होने की वजह से लोगों को दोहरी परेशानी झेलनी पर रही है. इस बीच जन समस्याओं की वजह से सियासी पारा भी अब बढ़ने लगा है. आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने सरकार को समस्याओं को दूर करने के लिए अल्टीमेटम दिया है, वरना उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

राजस्थान के चूरू में सोमवार (9 जून) को शहर और देहात के अलग-अलग जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरी और  ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन कर, कलक्टर के नाम एडीएम अर्पिता सोनी को ज्ञापन सौपा.

Advertisement

46 डिग्री तापमान में सड़क पर उतरे राहुल कस्वां

46 डिग्री तापमान के बीच कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सांसद राहुल कस्वा और कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया और जिलाध्यक्ष इंद्राज खींचड़ ने भी ब्लॉक कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक की करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तपती दोपहरी में सड़कों पर पैदल नापी और राज्य सरकार को जन समस्याओं के समाधान में नाकाम बताया. सांसद राहुल कस्वा ने कहा भीषण गर्मी में भी शहर में बिजली की अनियमित आपूर्ति एवं अघोषित कटौती से आमजन और व्यापारी परेशान है शहर के विभिन्न वार्डों में जर्जर हालत में बिजली के पोल जो हादसों को न्योता दें रहे हैं, जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तियां अस्पताल के हालात खस्ता है. जहां साफ, सफाई एवं स्टाफ की कमी का खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है.

Advertisement

दो हफ्ते का अल्टीमेटम

प्रतिनिधि मंडल की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में आए दिन चोरी स्टाफ द्वारा आए दिन शराब पार्टी और अस्पताल में शराब पीकर आने जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. इन तमाम घटनाओं को रोककर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाएं जाए. सांसद ने कहा गर्मी में चूरू के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की विकट समस्या है जल जीवन मिशन में 2019 में स्वीकृत कार्य अभी तक अधिकारियों की उदासीनता के चलते पूरे नहीं हुए. जैसी कृषि और शहरी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में कचरा निस्तारण जैसे जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस ने जिला प्रशासन को दो हफ्तों का अल्टीमेट दिया है दो हफ्तों में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल के पास पहुंची कैंसर पीड़िता, मुख्यमंत्री ने फ्री में इलाज कराने का दिए निर्देश