अंता जीतने के लिए कांग्रेस ने लगाई नेताओं की फौज, जारी हुई लंबी लिस्ट... सचिन पायलट करेंगे रोड शो

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने बड़े नेताओं के साथ अब छोटे नेताओं की पूरी फौज को जिम्मेदारी सौंपी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anta Assembly Seat By Election: राजस्थान में अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान होने वाला है. वहीं अंता सीट पर उपचुनाव काफी रोचक होने वाला है. क्योंकि अंता में त्रिकोणीय मुकाबला है. क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के सामने नरेश मीणा की चुनौती है. ऐसे में कांग्रेस अंता सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस अंता सीट पर प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस नेताओं की फौज लगा दी है. कांग्रेस ने 56 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. जिसकी सूची जारी की गई है.

सचिन पायलट करेंगे रोड शो

इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई बड़े नेता यहां प्रचार के लिए पहुंच चुके हैं. जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी अंता में रोड शो करने वाले हैं. सचिन पायलट 5 नवंबर को अंता में बड़ा रोड शो करने वाले हैं. उनके साथ प्रहलाद गुंजल और अन्य नेता साथ रहेंगे. सचिन पायलट सुबह 10 बजे अंता पहुंचेंगे.

56 नेताओं को बनाया गया 3-3 गांव का प्रभारी

अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति के तहत 56 नेताओं को ग्रामीण इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रत्येक नेता को तीन-तीन गांव का प्रभारी बनाया गया है, जो स्थानीय स्तर पर मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर बनाई गई इस टीम का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण वोट बैंक पर फोकस करना और चुनावी मैनेजमेंट को मजबूत बनाना है. सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांवों में जनसंपर्क करें, स्थानीय मुद्दों पर बातचीत करें.

Advertisement

बता दें, अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरें हैं, हालांकि असली लड़ाई BJP के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच देखने को मिलेगी. चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: "अंता विधानसभा उपचुनाव में 'धनबल' और 'जनबल' की लड़ाई", वसुंधरा राजे बोलीं- ये कर्जा मुझे चुकाना ही पड़ेगा

Advertisement