Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने दिया एनकाउंटर वाला बयान, कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति, बोले- ऐसे तो जंगलराज हो जाएगा

Jaipur News: आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने आपत्ति जाहिर की. उन्होंने कहा कि कानून में अपराधियों के लिए फांसी की सजा तय की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Congress Leader statement on Hanuman Beniwal: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के यूपी और पंजाब की तर्ज पर अपराधियों के एनकाउंटर वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी. जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि अगर सरकार और पुलिस ही एनकाउंटर कर देगी तो जंगलराज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वे गांधीवादी पार्टी के सदस्य हैं और बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी हैं. तिवाड़ी ने कहा, ना तो बाबा साहब अंबेडकर के लिखित संविधान में ऐसा कोई कानून है कि बिना अपराध सिद्ध किए किसी को मार दिया जाए. तिवाड़ी बोले कि संविधान के तहत कानून में अपराधियों के लिए फांसी की सजा तय की गई है. 

एनकाउंटर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका

एनकाउंटर करने जैसे बातें कुछ समय के लिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि अपराध तय करना और सजा देने का काम न्यायपालिका पर छोड़ दिया जाए. अगर ऐसा नहीं हो तो न्यायपालिका को बंद कर दिया जाए.

पूछा- यूपी में अपराध खत्म हो गया?

तिवाड़ी ने कहा, "किसी को अपराध तय होने से पहले सजा नहीं दी जा सकती. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मामलों में अपराधी को फांसी की सजा के प्रावधान हैं. अगर यूपी की तर्ज पर सब कुछ करना है तो उत्तर प्रदेश में तो सारा अपराध खत्म हो जाना चाहिए था? यूपी में तो बुलडोजर भी चला रहे हो, अपराधी है या नहीं, यह तय होने से पहले ही बुलडोजर चला दिया जा रहा है. क्या वहां अपराध बंद हो गए? न्यायपालिका में मामले सालों साल लंबित हो जाते हैं. न्यायपालिका में समयबद्ध तरीके से सुनवाई और फैसले होने चाहिए."

यह भी पढ़ेंः फसल खराब होने पर सदमे में आकर किसान ने किया सुसाइड, 2.5 लाख रुपए था कर्ज