Congress Leader Tikaram Jully: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा, "प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल के बाद उप मुख्यमंत्री को जयपुर की सेंट्रल जेल से धमकी मिलना प्रदेश की वास्तविक कानून व्यवस्था का आइना है. प्रदेश में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को ही जेल से धमकियां मिल रही है, वो ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा?" जयपुर (Jaipur) पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई. सीएम को मिली धमकी की तरह डिप्टी सीएम के लिए भी धमकी भरा कॉल जेल से ही कॉल किया गया है.
जूली ने पूछा सवाल- जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे
जूली ने इस मामले में सवाल खड़े किए. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि "प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेकर प्रकरण की गहराई से जांच की जाएं. आखिर अपराधियों के पास जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे है?"
सीएम को भी 2 बार धमकी मिलने के बाद हुई थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा को भी 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. यह धमकी भरे कॉल दोनों बार दौसा जिले की श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल से ही आए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. जेलर और दो जेल कर्मियों पर गाज गिरी थी. साथ ही पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तारी भी की गई थी.
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी, पुलिस में मचा हड़कंप