Abhimanyu Punia Controversial Statement: राजस्थान में अधिकारियों को लेकर विवादित बयान देने के मामले में राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विधायक ने 30 नवंबर को बाड़मेर में एक जनसभा में युवाओं से अह्वान करते हुए कहा कि अधिकारी नहीं सुने तो ठोक दिया करो आगे हम देख लेंगे. इस मामले पर विपक्षी नेताओं ने जमकर विरोध भी जताया था. अह जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने सोमवार को बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा को कानूनी सलाह लेने और मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे.
'अपराध के लिए उकसाने का मामला'
इसके बाद बाड़मेर के सेड़वा थाने में विधायक पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच सीआईडी-सीबी करेगी क्योंकि मामला जनप्रतिनिधि से जुड़ा हुआ है. विधायक पूनिया ने शनिवार को बाड़मेर जिले के सेड़वा में करीब 19 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली थी. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा की. सभा में पूनिया ने कथित विवादित बयान दिया था. विधायक पूनिया के इस विवादित बयान के बाद जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा, 'विधायक का बयान प्रथम दृष्टया अपराध करने के लिए उकसाने वाला है'.
क्या था पूरा मामला
बता दे की शनिवार (30 नवंबर) को बाड़मेर जिले के धनाऊ कस्बे में यूथ कांग्रेस द्वारा "नौकरी दो नशा नहीं" के नाम से भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बाइक रैली निकाली गई थी. इस रैली का समापन सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर किया गया था. इस दौरान सेड़वा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हेतु सभा का आयोजन किया गया था.
इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान विवादित बयान दिया है. इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गफूर अहमद बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ कहीं कांग्रेसी नेता मौजूद थे.