दौसा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर रहे SP से मांग

विधायक ने बताया कि 'मेरे कार्यकर्ताओं और मुझे खुद इस बात का दुख है. अभी तो मैंने कार्यकर्ताओं को शांत रहने के लिए कहा है. मैं SP सागर राणा से मुलाकात का पूरा घटनाक्रम बताकर आया हूं.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एसपी से मिलने पहुंचे दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा विधानसभा से विधायक दीनदयाल बैरवा (Dausa MLA  Deendayal Bairwa)को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां (death threat) मिल रही है. इसी को लेकर बुधवार को विधायक दीनदयाल बैरवा एसपी सागर राणा से मुलाकात करने एसपी कार्यालय पहुंचे और लगातार मिल रही धमकियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इस मौके पर SP से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है. मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक दीनदयाल बैरवा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. साथ ही मेरी बेटी के बारे में भी गालियां दी गई है.

'कई बार मिलती थी जान से मारने की धमकी'

इस मामले को लेकर हम एसपी कार्यालय आए हैं और एसपी से शिकायत की है. इस प्रकार की धमकियां मुझे पहले भी मिल चुकी है और हाल ही में मुझे कल एक ऑडियो आया है. मेरी प्रतिष्ठा धूमिल नहीं हो, ऐसी कोई चीज पब्लिक में नहीं जाए, इस मामलों को लेकर मैंने ज्यादा कुछ नहीं किया. लेकिन इस मामले में मैंने पहले प्रशासन को ही अवगत करा दिया था. इस तरह की धमकी मुझे कई बार मिलती रहती है.

Advertisement

कल ऑडियो वायरल होने के बाद जान से मारने की धमकी दी गई है. गाली गलौज की गई है फिर उसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. मेरे कार्यकर्ताओं और मुझे खुद इस बात का दुख है. अभी तो मैंने कार्यकर्ताओं को शांत रहने के लिए कहा है. मैं SP सागर राणा से मुलाकात का पूरा घटनाक्रम बताकर आया हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले को लेकर SP सख्त कदम उठाएंगे.

Advertisement

कई कांग्रेस कार्यकर्ता रहें मौजूद 

मीडिया द्वारा सुरक्षा मांगने के सवाल पर कहा कि मैं सुरक्षा को लेकर पहले भी एसपी को लिखित में पत्र दिया था. मौजूदा एसपी सागर राणा को भी जानकारी दी है कि आए दिन मुझे धमकी मिल रही है, इसलिए मेरी सुरक्षा और बढ़ाई जाए. जिस तरह से सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और मेरी जान को खतरा तो है इसलिए मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए. इस मौके पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: कच्चे मकान में फटा LPG सिलेंडर, मची अफरातफरी... दूर-दूर तक फैले धुएं के गुब्बार
 

Topics mentioned in this article