Rajasthan Politics: कांग्रेस ने व‍िधानसभा में बनाई आगे की रणनीत‍ि, सदन के अंदर और बाहर हंगामे की संभावना

Rajasthan Politics: राजस्‍थान व‍िधानसभा में शुक्रवार (21 फरवरी) से कांग्रेस का धरना जारी है. सदन में गतिरोध नहीं टूटने पर कल विधानसभा घेराव की तैयारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सदन में रव‍िवार (23 फरवरी) को व‍िधायक दल की बैठक हुई.

Rajasthan Politics:  राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का विरोध जारी है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को विधानसभा में हुई है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है. अगर सत्ता पक्ष के साथ गतिरोध नहीं टूटता है तो कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा के घेराव की योजना बनाई है. 

सदन में कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेताओं को बुलाया  

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक उनके निलंबित विधायकों को बहाल नहीं किया जाता और सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया है. इस विरोध प्रदर्शन को और तेज करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, सचिन पायलट और हरीश चौधरी जैसे को भी कल सदन में बुलाया गया है.

Advertisement

सदन के बाहर भी जुटेंगे कांग्रेसी   

विधानसभा के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जुटाने की रणनीति बनाई जा रही है. पार्टी सोमवार को सदन का घेराव करने की पूरी तैयारी में है. विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे शुरू होगी लेकिन कांग्रेस की रणनीति से लगता है कि कल भी सदन में हंगामा होने की पूरी संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "पत्‍नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती, मैंने काफी समझाया; लेक‍िन मानी नहीं", वीड‍ियो बनाकर कर ल‍िया सुसाइड 

Advertisement