Jaipur Jama masjid case: जयपुर में देर रात पोस्टर लगाने पर विवाद के बाद कांग्रेस विधायक रफीक खान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की है कि अगर विधायक बालमुकुंद आचार्य दोषी पाए जाएं तो उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. कांग्रेस विधायक ने कहा, "कल शुक्रवार था और जामा मस्जिद में जुमे की नमाज थी. मैं एक अन्य विधायक के साथ वहां था. हमने चर्चा की कि (पहलगाम) हमले के खिलाफ देश में हर धर्म और जाति के लोगों में प्रतिरोध है. पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की गई." उन्होंने कहा कि मुझे रात में जामा मस्जिद में विरोध प्रदर्शन के बारे में पता चला.
विधायक बोले- कोई चप्पल पहनकर मस्जिद में कैसे जा सकता है?
विधायक ने बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर बरसते हुए पूछा, "हम हर धार्मिक स्थल के प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, फिर कोई अपनी चप्पल पहनकर मस्जिद में कैसे जा सकता है? जयपुर के हर धर्म और जाति के लोगों में इसके खिलाफ आंदोलन था. ऐसे व्यक्ति को विधायक होने का अधिकार नहीं है."
हमें कानून और पुलिस पर भरोसा- रफीक खान
उन्होंने कहा कि हमें कानून और पुलिस पर भरो है. मैं सीएम से अपील करता हूं कि वे जांच करवाएं और अगर विधायक दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. बता दें कि जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने पर दो पक्षों में विवाद हुआ. हालांकि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने तुरंत हालात संभालते हुए सूझबूझ और समझाइश के बाद मामला शांत कराया. इस मामले में विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने से विवाद, बालमुकुंद आचार्य पर दर्ज हुई FIR
यह भी देखेंः