Ratan Devasi: रानीवाड़ा के विधायक रतन देवासी द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने परिवार को धमकी और बच्चों की रेकी किए जाने की बात सार्वजनिक करने के बाद रविवार को रानीवाड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक में देवासी ने बिना नाम लिए पूर्व मंत्री व सांचौर के पूर्व विधायक सुखराम बिश्नोई पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिश्नोई अराजक तत्वों को पनाह दे रहे हैं तथा जातिगत व पारिवारिक स्तर पर की जा रही अभद्र टिप्पणियों को रोकने का प्रयास नहीं कर रहे. देवासी ने कहा कि जो लोग विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ लड़ नहीं पाए, उन्हें अब संरक्षण दिया जा रहा है.
देवासी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग फोटो खींचकर अपमानजनक बातें करते हैं और उन्हें रोकने की कोई कोशिश नहीं होती.
उनके परिवार की रेकी हो रही है
बैठक में प्रधान प्रतिनिधि राणसिंह भोमिया ने अधिकारियों पर सरकार के दबाव में काम करने के आरोप लगाए. वहीं, बिश्नोई समाज के भीखाराम पुर ने कहा कि चुनाव के दौरान सुखराम बिश्नोई ने रतन देवासी को वोट न देने की अपील की थी, लेकिन छोटे कार्यकर्ताओं को इसमें घसीटना उचित नहीं है.
देवासी ने कहा कि घटनाएं साफ संकेत देती हैं कि उनके परिवार की रेकी हो रही है और किसी भी समय गंभीर वारदात हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके समर्थक सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें- मां के दाह संस्कार के लिए भिड़ गए बेटे, कई घंटे रखा रहा शव; पुलिस ने सुलझाया मामला