Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में जोरदार हंगामा, इस्तीफा मांग रहे कांग्रेस विधायक, स्पीकर बोले- बाद में बात करेंगे

सोमवार शाम सभापति संदीप शर्मा ने निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से बाहर जाने को कहा था. इसके बाद, मार्शल और कांग्रेस के विधायकों के बीच तनातनी और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी.
NDTV Rajasthan

Rajasthan News: कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी और हंगामे के बीच राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. सुबह 11 बजे सदन के बैठते ही कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों से अपनी सीट पर जाने और निलंबित विधायक मुकेश भाकर को बाहर भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह प्रश्नकाल के बाद उनकी बात सुनेंगे. हालांकि, कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी नहीं थमी. प्रश्नकाल हंगामे के बीच चलता रहा. इस दौरान कांग्रेस विधायकों मंत्री जोगाराम पटेल से इस्तीफा मांगते हुए नारेबाजी भी की.

पूरी रात जारी रहा कांग्रेस विधायकों का धरना

कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित किए जाने और उन्हें सदन से बाहर ले जाने के लिए मार्शल द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में पार्टी के लगभग 50 विधायकों ने सोमवार को पूरी रात विधानसभा में आसन के सामने धरना दिया. पार्टी विधायकों ने यह धरना सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे शुरू किया और वे पूरी रात सदन में बैठे रहे. विधायकों ने वहां गद्दे बिछाकर धरना दिया और भजन गाए. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार सुबह 'एक्स' पर धरने की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रात्रि विश्राम और धरना, राजस्थान विधानसभा, जयपुर.'

मुकेश भाकर को निलंबित करने का विरोध

उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम सभापति संदीप शर्मा ने निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से बाहर जाने को कहा था. इसके बाद, मार्शल और कांग्रेस के विधायकों के बीच तनातनी और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी. सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी थी. कांग्रेस की महिला विधायकों ने आरोप लगाया था कि मार्शल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद पार्टी विधायक धरने पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें:- 'मैंने संस्कारों वाली बात कही थी', पैर दबाने वाले बयान पर पूर्व मंत्री बोले- गुर्जर 3 पीढ़ी तक झगड़ा चलाते हैं

Advertisement