कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का निधन, जयपुर के SMS अस्पताल में चल रहा था इलाज

टोंक-सवाई माधोपुर के कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का आकस्मिक निधन हो गया है. राजधानी जयपुर में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरीश मीणआ

Harish Meena Son Death: राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद और पूर्व DGP हरीश मीणा को गहरा आघात लगा है. हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का आकस्मिक निधन हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हनुमंत मीणा का इलाज जयपुर स्थित SMS अस्पताल में चल रहा था. जिसके बाद उनका निधन हो गया. वहीं पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, हनुमंत मीणा का इलाज उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद किया जा रहा था. वह कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया है.

यह खबर हरीश मीणा उनके परिवार और कांग्रेस पार्टी के लिए काफी गहरा आघात है. हनुमंत मीणा के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है. बताया जाता है कि हनुमंत मीणा की उम्र 35 से 40 के बीच थी. वहीं वह राजनीतिक जीवन से जुड़े नहीं थे.

हनुमंत मीणा के निधन से परिवार में शोक

बताया जाता है कि हनुमंत मीणा एक बिजनेसमैन थे. वह अपना व्यवसाय करते थे. वहीं हनुमंत मीणा के निधन से उनके परिवार में गहरा शोक है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि हनुमंत मीणा की मौत किन वजहों से हुई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुई है. 

बता दें, सांसद हरीश मीणा 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. वहीं साल 2014 में वह बीजेपी से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की . वहीं वह दौसा से सांसद रहे. इसके बाद 2018 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. इसके बाद 2024 में टोंक सवाई माधोपुर से सांसद चुने गे.बताया जा रहा है कि हनुमन्त मीणा का आज शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा. 

Advertisement