Rajasthan Politics: ट्रक यूनियन के धरने में पहुंचे सांसद राहुल कस्वां, लोकसभा में भी उठाएंगे मुद्दा

Churu News: उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान की सरकार की जनता का ख्याल नही रखा तो सरकार को जाने में भी देरी नही लगेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Congress MP Rahul Kaswan: सुजानगढ़ (चूरू) में ट्रक व्यवसायियों का छठे दिन भी डीटीओ ऑफिस के सामने धरना जारी रहा. धरना व चक्का जाम की वजह से डीटीओ ऑफिस के सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई. बीती रात में चूरू सांसद राहुल कस्वां और रतनगढ़ के विधायक पूसाराम गोदारा ने भी धरना स्थल पहुंचकर ट्रक, माइनिंग और क्रेशर व्यवसायियों को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द गाड़ियों की आरसी बहाल करें व गाड़ियों की ई-रवन्ना भी माफ करें. सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि सरकार को भगवान सद्बुद्धि दें, ताकि आंदोलन को खत्म किया जा सके. सुनवाई नहीं होने की स्थिति में उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी.

सांसद का सवाल- अधिकारी साबित क्या करना चाह रहे?

उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान की सरकार की जनता का ख्याल नही रखा तो सरकार को जाने में भी देरी नही लगेगी, ऐसे इस तुगलकी फरमान को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाए. सांसद ने सवाल पूछा कि 3 साल बाद डेटा उठाकर पेनल्टी लगाकर सरकार और अधिकारी क्या साबित करना चाह रहे हैं? उन्होंने कहा कि संसद में वे इस आवाज को उठाकर समस्या का समाधान करवाएंगे.

Advertisement

"चूरू में एकमात्र व्यवसाय, इसे भी बंद करने पर तुले"

राहुल कस्वां ने कहा, "सरकार को ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से इनकम होती है. अधिकारियों को सोचना चाहिए कि यदि क्रेशर व माइनिंग विभाग बंद हो गया तो क्या होगा? क्योंकि चूरू ज़िले में यह एक मात्र व्यवसाय है और सरकार इसको भी बंद करने पर तुली है."

Advertisement

यूनियन ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने मांगे नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी. उन्होंने यह भी कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक डीटीओ ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना व चक्का जाम जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के बाद अमित शाह से मिले CM भजनलाल, 5 दिन में दूसरी बार दिल्ली दौरा; जानें क्या हुई बात