"कांग्रेस को संवैधान‍िक संस्थाओं पर भरोसा नहीं", मदन राठौड़ बोले-डोटासरा अनर्गल बयानबाजी करते हैं

बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष मदन राठौड़ ने कहा क‍ि कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए केवल भ्रम फैलाती है. उन्होंने कांग्रेस और पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा पर न‍िशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़.

BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कई बार संविधान की हत्या की है, और चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अनर्गल बयानबाजी करने में माहिर हैं, और जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.

शहबानो केस का किया जिक्र 

मदन राठौड़ ने शाहबानो केस का जिक्र करते हुए कहा कि शाहबानो प्रकरण को भूल गए क्या. कांग्रेस ने संविधान में बदलाव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया, प्रेस पर सेंसरशिप लगाई और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया.

बंगाल में तीन बार सरकार को बर्खास्त किया  

राठौड़ ने दावा किया कि कांग्रेस अब तक 50 से ज्यादा चुनी हुई सरकारों को हटा चुकी है, जिनमें बंगाल में एक साल में तीन बार सरकार का बर्खास्त होना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर कोई भरोसा नहीं है, जहां उनके पक्ष में फैसला आता है, वहां वे गर्व से खड़े दिखाई देते हैं, और जहां हारते हैं, वहां संस्थाओं पर आरोप लगाते हैं.

"डोटासरा अनर्गल बयानबाजी करते हैं"

अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए केवल भ्रम फैलाती है, और गोविंद सिंह डोटासरा अनर्गल बयानबाज़ी करते हैं, जो भाजपा के आरोपों का कोई ठोस जवाब देने के बजाय बेबुनियाद बातें करते रहते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारतमाला सड़क पर एर्टिगा-ट्रक की भीषण टक्कर, 3 की मौत; सीट पर ही जिंदा जला ड्राइवर