कांग्रेस पदाधिकारियों का फूटा गुस्सा, टिकट न मिलने से सामूहिक इस्तीफा देने की दी धमकी

प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्र में दो बार चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों को कांग्रेस का टिकट मिलने के बावजूद बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख दावेदार और पूर्व विधायक कांता भील का नाम घोषित नहीं होने से पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया है. सरेड़ी ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारियों ने भील को प्रत्याशी घोषित नहीं करने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कार्यकर्ताओं के बैठक की तस्वीर

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्र में दो बार चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों को कांग्रेस का टिकट मिलने के बावजूद बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख दावेदार और पूर्व विधायक कांता भील का नाम घोषित नहीं होने से पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया है. सरेड़ी ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारियों ने भील को प्रत्याशी घोषित नहीं करने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.

'इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव'

कांग्रेस पार्टी द्वारा बांसवाड़ा जिले में गढ़ी विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर अन्य चारों अन्य विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जिसमें घाटोल विधानसभा क्षेत्र से भी लगातार दो बार चुनाव हारे नानालाल निनामा को भी अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बावजूद इसके गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रमुख दावेदार और पूर्व विधायक और गढ़ी प्रधान कांता भील को प्रत्याशी घोषित नहीं करने को लेकर गढ़ी क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है .

Advertisement
उन्होंने बैठक आयोजित कर एक स्वर में कांता भील को ही कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्य व्यक्ति को मौका दिया जाएगा तो सभी लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा जाएगा. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में व्याप्त है रोष

वहीं, भाजपा ने गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक कैलाश मीणा को फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी अभी तक किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पाई है, जिसके चलते अभी तक यहां किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं करने से कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Dussehra 2023: राजस्थान की वो जगह, जहां आज भी मौजूद है रावण का पूरा कुनबा, आप भी देखें तस्वीरें

Advertisement
Topics mentioned in this article