गतिरोध बरक़रार, सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, अंदर डोटासरा बोले- माफ़ी मांगें मंत्री, तभी चलेगी विधानसभा

कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच गतिरोध तोड़ने के प्रयास किया जा रहा है. सहमति बनते बनते टूट गई. माफी शब्द पर मामला अड़ गया. गोविंद सिंह डोटासरा सदन की वेल में आने के लिए माफ़ी नहीं मांग रहे हैं. वो मंत्री कैलाश गहलोत माफी मंगवाने को लेकर अड़ गए है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: भाजपा के मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के बजट सत्र हंगामने की भेंट चढ़ा हुआ है. कांग्रेस ने मंत्री के बयान के बाद सदन में हंगामा किया था, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को निलंबित कर दिया था. अब राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड पर चढ़ गए. 

सहमति बनते बनते टूट गई

कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच गतिरोध तोड़ने के प्रयास किया जा रहा है. सहमति बनते बनते टूट गई. माफी शब्द पर मामला अड़ गया. गोविंद सिंह डोटासरा सदन की वेल में आने के लिए माफ़ी नहीं मांग रहे हैं. वो मंत्री कैलाश गहलोत माफी मंगवाने को लेकर अड़ गए है. जिसके बाद आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. स्पीकर ने कहा कि डोटासरा खुद माफी मांगे. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा हमारा यही वार्ता हुई थी कि पहले खेद जताएंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी.

जगह-जगह प्रदर्शन कर रही कांग्रेस 

पार्टी विधानसभा के बाहर भी पूरे राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की थी और इसके लिए यूथ कांग्रेस और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जयपुर बुलाया गया था. पार्टी के कई बड़े प्रादेशिक नेता भी विरोध में हिस्सा लिया जिनमें बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी और प्रताप सिंह खाचरियावास जैसे नेता शामिल हैं.

''मुख्यमंत्री को माफी मांग लेनी चाहिए''

धरने में शामिल कांग्रेस के सांसद मुराली लाल मीणा ने कहा, "जब भी लोकसभा या विधानसभा की कार्यवाही चलती है तो बीजेपी जानकर ऐसी बातें करने लगती है जिससे व्यवधान हो और सदन में जनता की समस्याओं पर चर्चा हो. इनकी मूल भावना यही है कि विधानसभा की कार्यवाही ना चले."

Advertisement

वहीं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस गतिरोध को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को माफी मांग लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, "सदन चलाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है, वो माफी मांग लें तो यह गतिरोध खत्म हो जाएगा."

यह भी पढ़ें -'हाई कोर्ट ने अपना दिमाग लगाया होगा' कन्हैया लाल मर्डर मामले में आरोपी जावेद की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

Advertisement