Jaipur Congress Protest: जयपुर में बुधवार को लंबे समय बाद कांग्रेस के कई कद्दावर नेता विरोध-प्रदर्शन करते नजर आए. इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई बड़े नेता विरोध-प्रदर्शन में एक साथ मंच साझा करते नजर आए. इस दौरान कांग्रेस के प्रदर्शनकारी नेता राजभवन की ओर कूच करने की तैयारी कर रहे थे. तभी पुलिस ने उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
जिसको लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर सीवरेज का गंदा पानी क्यों फेंका गया, सीवरेज का गंदा पानी फेंकने के लिए किसने निर्देश दिए और यदि यह निर्देश सीवरेज का पानी फेंकने के मुख्यमंत्री ने दिए हैं, तो पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जहां भी जाएंगे वहां पर सब जगह उनका घेराव किया जाएगा.
सीधे-सीधे टकराव की स्थिति बनाना चाहती है भाजपा सरकारः खाचरियावास
खाचरियावास ने कहा कि सरकार हमारी भी थी हमने कभी भी भाजपाईयों पर सीवरेज का गंदा पानी नहीं फेंका. उनको बैरिकेडिंग लगाकर शहीद स्मारक पर नहीं रोका. स्टैचू सर्किल तक भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ताओं को जाने का मौका दिया, लेकिन आज भाजपा सरकार का जो व्यवहार रहा है वह बर्दाश्त के बाहर है यह सीधे-सीधे टकराव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.
राजभवन मार्च के दौरान वाटर कैनन का इस्तेमाल
दरअसल जयपुर शहीद स्मारक पर आयोजित प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी ने मणिपुर हिंसा और जन विरोधी नीतियों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान, पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से राजभवन तक मार्च निकालने का आह्वान किया. हालांकि, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा नेताओं को फासीवादी करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्हें लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. गहलोत ने कहा, 'ये आरएसएस, भाजपा वाले फासीवादी लोग हैं. इनका लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है.' उन्होंने भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति करने तथा लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार की पोल एक साल में ही खुल गई है, क्योंकि इस सरकार ने एक साल में कोई खास काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट का नहले पर दहला, प्रताप सिंह खाचरियावास को लेकर कहा- आज जूते पहने हैं, आगे जाकर बुलंद करें...