कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम शुरू किया. इसके लिए पोस्टर लॉन्च किया गया. इसके लिए युवा ऑनलाइन अपलाई कर सकेंगे. उसके बाद इंटरव्यू होगा और उसमें चयन के आधार पर प्रवक्ता बनाए जाएंगे. इस दौरान प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर साधना भारती और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत अन्य नेता मौजूद रहें.
"अंता हार से भाजपा बौखला गई"
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अंता हार से भाजपा बौखला गई है. उनका यही काम है कि हिन्दू मुस्लिम की बात करो. और ये सब बात करके बचाओ. मुख्यमंत्री कह रहे थे हमारे दो साल के काम का चुनाव है. अब उसमें फेल हो गए हैं. इसलिए मनगढ़ंत मुद्दे लाकर बात कर रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा इनका फेवरेट टॉपिक है. धर्मांतरण वाले बयान के सवाल पर कहा कि भाजपा वालों से वो बयान लेकर आएं, अन्यथा उनकी बकवास को ना चलाया जाए.
"बीजेपी वालों की बोलती बंद हो गई"
मोदी जी के गमछे वाली बात पर बोले कि उसमें भी वो फेल हो गए हैं. उनसे वो भी ढंग से हो नहीं पाया. अब भाजपा वालों की बोलती बंद हो गई है. पहले कहते थे कि गमछा हिलाने से क्या होता है. अब बताऊंगा मैं कि गमछा हिलाने से क्या होता है. ब्यूरोक्रेसी मुख्यमंत्री की पर्ची बदल सकती है पर बोले कि यह चेतावनी है. हम तो इनको 2028 में पटकेंगे. लेकिन उससे पहले ये कुछ उठा पटक कर दें तो पता नहीं.
"नए साल से पहले 50 जिलाध्यक्ष नियुक्त हो जाएंगे"
जयपुर शहर समेत 5 जिलों में जिलाध्यक्ष के नाम घोषित ना होने पर बोले कि झालावाड़ बारां में चुनाव के चलते ऑब्जर्वर नहीं गए थे. बोले कि उसके साथ ही 50 हो जाएंगे. बोले नए साल से पहले 50 जिलाध्यक्ष नियुक्त हो जायेंगे. यह एआईसीसी का काम है. SIR पर बोले कि उसके जरिए फर्जी वोटर नहीं. एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ वोटर्स को हटा रहे हैं. एब्सेंट में 50%, शिफ्टेड और डेथ में भी 10 से 30 % वोटर्स को हटाना चाह रहे हैं, इसके जरिए हर विधानसभा से वोटर्स को हटाना जा रहे हैं.
एक भी बीएलओ ने हमारे बीएलए को संपर्क नहीं किया. कहते हैं लास्ट में दिखा देंगे. लास्ट में क्या दिखाएंगे, अभी तो सब ऑनलाइन हो रहा है. ऐसी भी सूचना मिली है कि एक बीएलओ का लॉगिन आईडी कहीं और से की जा रही है.
यह भी पढ़ें: देश के 53वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस सूर्यकांत, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ