डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस का भजन-कीर्तन, प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर कार्यकर्ता

Rajasthan news: धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने ढोल व मंजीरों के माध्यम से पूरी रात भजन-कीर्तन किए. इस दौरान कार्यकर्ता भजनों पर जमकर झूमे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dungarpur Congress Protest: डूंगरपुर में कांग्रेस ने धरनास्थल पर देर रात भजन-कीर्तन किया. मनरेगा में कार्यो की स्वीकृतियां, श्रमिकों को रोजगार देने और किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार (1 नवंबर) को पूरी रात धरना दिया. कांग्रेस ने भजन-कीर्तन कर भगवान से सरकार और प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की. ढोल व मंजीरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने पूरी रात भजन-कीर्तन किए और भजनों पर जमकर झूमे.

पिछले 8 दिन से जारी है धरना

दरअसल मनरेगा समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस की ओर से मांग की जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि किसानों को फ़सल खराबा का मुआवजा और कारीगरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. इसी के चलते पिछले 8 दिनो से कलेक्ट्रेट के बाहर धरना जारी है. कांग्रेस ने मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना देने की बात भी कही है.

पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर हो रहे प्रदर्शन

महज जिला मुख्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में आंदोलन तूल पकड़ता दिख रहा है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र और ब्लॉक स्तर पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से धरना दिया जा रहा है. ब्लॉक समिति की ओर से स्थानीय लोगों तक मुद्दा पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढ़ेंः कोटा में शिव परिवार की मूर्ति खंडित करने पर बवाल, दोषियों पर कार्रवाई की मांग