कांग्रेस‍ियों ने पीएम मोदी के फाड़े पोस्‍टर, डाक बंगले का ताला तोड़ने का प्रयास; भड़के क‍िरोड़ी लाल मीणा

कैबिनेट मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि मोदी के च‍ित्र फाड़ने से कोई भागीरथ नहीं बन जाएगा. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा क‍ि आगे कोई ऐसा किया तो नहले का जवाब दहले से दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा और दौसा विधायक डीसी बैरवा को लेकर सख्त बयान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र फाड़े जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोदी जी के चित्र फाड़ने से कोई भागीरथ नहीं बन सकता. भाजपा सिर्फ एक नेशनल पार्टी नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा संगठन है, और इस तरह के कृत्य निंदनीय हैं. 

जनसुनवाई पर सवाल

कृषि मंत्री ने कहा कि आज के समय में कई नेता चुनाव हारने के बाद जनता के बीच दिखाई तक नहीं देते, जबकि कोई व्यक्ति अगर जनता की बात सरकार तक पहुंचाता है, और समाधान कराता है, तो उस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में सांसद मुरारी लाल मीणा और विधायक डीसी बैरवा को परहेज नहीं करना चाहिए था.

यह कृत्य समाज में दूरी बढ़ाने वाला

कांग्रेस‍ियों ने दौसा में शन‍िवार को डाक बंगले का ताला तोड़ने का प्रयास क‍िया. कृषि मंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम को ईर्ष्याभाव से प्रेरित बताते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य समाज में दूरियां बढ़ाते हैं, जबकि सामाजिक समरसता बढ़नी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों कांग्रेस नेताओं ने समाज में दूरी बढ़ाने का काम किया है.

किरोड़ी लाल मीणा ने दी कड़ी चेतावनी

अंत में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मैं इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. साथ ही चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर भविष्य में ऐसा कोई कृत्य हुआ, तो नहले का जवाब दहले से दिया जाएगा. यह बयान दौसा की राजनीति में नई सियासी गर्माहट पैदा करता दिख रहा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: नए साल पर दर्शन करने जा रहे खाटूश्‍यामजी तो जरूर पढ़ें ये खबर, मंद‍िर कमेटी ने कर द‍िया अलर्ट