थाइलैंड से जयपुर आया 1 करोड़ रुपये की नशे की खेप, इंटरनेशन पार्सल में मिला हाइड्रोपोनिक वीड

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के जयपुर सेल के अधिकारियों ने कस्टम्स जयपुर में थाईलैंड से आए एक इंटरनेशनल पार्सल की तलाशी ली, जिससे कुल 0.650 किलोग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान के कई जिलों में जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से नशे की तस्करी हो रही. वहीं पड़ोसी देश से भी नशे की खेप अब आने लगी है. ताजा मामला राजधानी जयपुर का है, जहां थाइलैंड से नशे की खेप जयपुर पहुंच रही है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के जयपुर सेल के अधिकारियों ने 17 दिसंबर को FPO कस्टम्स जयपुर में थाईलैंड से आए एक इंटरनेशनल पार्सल की तलाशी ली, जिससे कुल 0.650 किलोग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ.

हाइड्रोपोनिक वीड पार्सल चिप्स के पैकेट के नीचे छिपा

एक विशेष सूचना मिलने पर कि थाईलैंड से FPO कस्टम्स में आए एक पार्सल में खाने की चीजों के साथ छिपाकर अवैध हाइड्रोपोनिक वीड होने का शक था. केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर सेल के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई और उस पार्सल की तलाशी के लिए FPO जयपुर भेजा गया. तलाशी के दौरान, हाइड्रोपोनिक वीड की तीन अलग-अलग पैकेट मिले, जिनका नाम सुपरबूफ (कैलिफोर्निया, US का ओरिजिन) जिसका वजन 0.320 किलोग्राम, द किलर क्वीन (ब्रिटिश कोलंबिया का ओरिजइन) जिसका वजन 0.110 किलोग्राम और द आइसक्रीम केक (वेस्ट कोस्ट, US का ओरिजिन) जिसका वजन 0.220 किलोग्राम था, यानी कुल 0.650 किलोग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड पार्सल चिप्स के पैकेट के नीचे छिपा हुआ बरामद किया गया. 

जब्त किए गए हाइड्रोपोनिक वीड की अवैध बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, बरामद हाइड्रोपोनिक वीड को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है. आगे की जांच प्रक्रिया जारी है.

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें . 0744 2438928 (Control Room); 8764748232 (WhatsApp);  Email :dnc-kota@cbn.nic.in. जानकारी देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी.  

Advertisement

क्या है हाइड्रोपोनिक वीड

बताया जाता है कि हाइड्रोपोनिक वीड एक तरह का गांजा है जो पानी में उगाया जाता है. यह ज्यादातर भारत से बाहर होता है. इसमें गांजे का कंटेंट काफी ज्यादा होता है. यानी इसमें आम गांजे से ज्यादा नशा पाया जाता है. इसकी अवैध बाजार में काफी मांग है और यह काफी भारी कीमतों पर बेचा जाता है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर 150000 रुपये रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, रिश्तेदार भी गिरफ्तार