Rajasthan: कोटा के गुमानपुरा थाने में स‍िपाही ने हेड कांस्‍टेबल के स‍िर पर मारा हथौड़ा, हालत गंभीर 

Rajasthan: घायल हेड कांस्टेबल सुंदर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्यूटी आमद की बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan:  कोटा के गुमानपुरा थाने में आपसी कहासुनी के बाद दो पुलिसकर्मियों में मारपीट हो गई . विवाद इतना बड़ा की एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी पर हथौड़े से सिर पर वार कर दिया. घायल हालत में पुलिसकर्मी को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस कर्मी सुंदर सिंह के सिर पर गम्भीर चोट लगी है. पुलिस ने हेड कांस्टेबल बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एसपी ने आरोपी कांस्‍टेबल को सस्‍पेंड कर दि‍या 

एसपी ने देर रात आरोपी कांस्टेबल बलवीर को सस्पेंड भी कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुमानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल सुंदर और हेड कांस्टेबल बलवीर की आमद की बात लेकर का कहासुनी हुई थी. बलवीर कुछ दिन से अनुपस्थित चल रहा था और ड्यूटी लगाने की कह रहा था, इसी बात पर विवाद हुआ जो लड़ाई झगड़े तक पहुंच गई, जिसके बाद बलवीर सिंह ने सुंदर के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया. 

Advertisement

इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया

हेड कॉन्स्टेबल सुंदर को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. हेड कॉन्स्टेबल सुंदर की शिकायत पर हेड कॉन्स्टेबल बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गुमानपुरा क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सुंदर की हालत स्थिर बनी हुई है.  उसने पर्चा बयान के आधार पर बलवीर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.  फिलहाल बलवीर थाना पुलिस की नजर में है और इस बारे में पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.  बलवीर से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किस बात पर पूरा विवाद हुआ था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या सचिन पायलट भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं?" राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की तारीफ और दिया ये जवाब

Advertisement