Rajasthan: ड‍िप्‍टी एसपी के गनर ने मह‍िला कॉन्‍स्‍टेबल को गोली मारी, फिर खुद के गले पर र‍िवॉल्‍वर रख दबाया ट्रिगर 

Rajasthan: दोनों को पुल‍िस व‍िभाग में नौकरी करते दो साल भी नहीं हुए. करीब 17 महीने पहले दोनों की बेगूं में पोस्‍टिंग हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ड‍िप्‍टी एसपी के गनर ने मह‍िला स‍िपाही को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली.

Rajasthan: च‍ित्‍तौड़गढ़ के बेगूं में थाने के सामने ही ड‍िप्‍टी एसपी के गनर स‍ियाराम ने मह‍िला कांस्‍टेबल पूनम को गोली मार दी.  इसके बाद खुद को गोली मार ली. यह घटना बेगूं थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई.  सूचना पर डिप्टी एसपी और बेगूं थानाधिकारी मौके पर पहुंचे.  दोनों को बेगूं अस्पताल ले गए, जहां से हालत गम्भीर होने पर चित्तौड़गढ़ रेफर कर द‍िया. दोनों को पुलिस विभाग में लगे दो साल भी नहीं हुए थे. करीब 17 महीने पहले ही दोनों की बेगूं में पोस्टिंग हुई थी. पूनम दौसा और सियाराम बूंदी का रहने वाला है. पूनम की बेगूं थाने में तैनाती है. सियाराम ड‍िप्‍टी SP बेगूं अंजलि सिंह का गनमैन था.

दोनों एक ही घर में क‍िराए के कमरे में रहते थे 

बेगूं पुलिस थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक मकान में दोनों अलग-अलग कमरे में किराए पर रहते थे. बेगूं अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. जिला अस्पताल में दोनों को एम्बुलेंस से बेगूं से लाया गया. सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, एएसपी सरिता सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंचा. 

Advertisement

घटना की सूचना पर पुल‍िस के अफसर मौके पर पहुंच गए.

दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है 

गोली लगने से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रेफर किया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है. महिला कांस्टेबल को गोली मारने  के बाद कांस्टेबल सियाराम ने खुद को गोली क्यों मारी? अभी इन कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. कांस्टेबल सियाराम और महिला कांस्टेबल पूनम दोनों प्रोबेशन पर हैं.

Advertisement

अत‍िक्रमण न‍िरोधी दस्‍ते में मौजूद थी पूनम 

सोमवार शाम को ठुकराई पंचायत में अत‍िक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. अत‍िक्रमण हटाने के दौरान जाप्‍ते में पूनम भी थी. दस्‍ते में मौजूद अन्‍य पुल‍िसकर्म‍ियों ने मीड‍िया को बताया क‍ि अत‍िक्रमण हटाने के दौरान पूनम परेशान नहीं द‍िखी. पूनम और स‍ियाराम के बारे में क‍िसी को कोई जानकारी नहीं थी. पूनम ने थाने के सामने एक कमरा किराए पर ले रखा था. शाम 7 बजे जैसे ही वो घर पहुचीं उसके कमरे में सियाराम पहले से मौजूद था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, छात्राओं को स्कूटी, साइकिल समेत आम लोगों को कई चीजें बांटेगी सरकार