Rajasthan: जयपुर में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन, आज सनातन परंपरा और वैदिक रीति- रिवाज से होगा शुभारंभ

Constitution Club in Jaipur: देशभर में राजस्थान में ऐसी पहली विधानसभा है, जहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब क्लब का निर्माण किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur: जयपुर में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन आज 8 मार्च को होगा. लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला और मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा क्लब का उद्घाटन करेंगे. सनातन परंपरा और वैदिक रीति से हवन में पूर्ण आहूति के साथ उद्घाटन होगा. विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि भारतीय सनातन परम्‍परा और वैदिक रीति से कार्यक्रम होगा. क्‍लब का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण, क्‍लब की सुविधाओं का फीता खोलकर और दीप प्रज्‍ज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्‍चार से अतिथियों द्वारा किया जाएगा. इसका लाइव प्रसारण राजस्‍थान विधान सभा के यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा.

देश की पहली विधानसभा में हुआ क्लब का निर्माण

देशभर में राजस्थान में ऐसी पहली विधानसभा है, जहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब क्लब का निर्माण किया गया है. नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की तर्ज पर इसे बनाया गया है. क्लब के सदस्यों को क्लब से सम्बन्धित जानकारी देने के लिये एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई गई है. उपलब्ध सुविधाओं के उपयोग के लिए क्‍लब की वेबसाइट का भी निर्माण किया गया है.

Advertisement

विधिवत रूप से हवन पूजन के साथ हो रहा शुभारंभ.
Photo Credit: NDTV Reporter

क्लब में मिलेगी विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं

बेसमेंट और 5 फ्लोर समेत इस पूरे क्लब को 1 लाख 95 हजार फीट में बनाया गया है. 4 हजार 948 वर्गमीटर भूखण्ड पर बने क्लब की लागत करीब 80 करोड़ रूपए हैं. इसमें रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेन्स हॉल, वीआईपी लाउज, जिम, सैलून, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस एवं लॉन टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने के लिए कमरों का भी निर्माण किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली 'मेवाड़ी बाई'? सीएम भजनलाल शर्मा ने की मुलाकात