खाटूश्‍यामजी में दो द‍िन से लगातार मूसलाधार बार‍िश, राहत के ल‍िए बाबा श्‍याम को लगाई अर्जी

मौसम विभाग ने कहा है कि लोगों को मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखनी चाहिए, और एहतियात बरतनी चाहिए. बार‍िश का अलर्ट जारी क‍िया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खाटूश्यामजी में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है.

राजस्‍थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. शेखावाटी का क्षेत्र बारिश का कभी इंतजार किया करता था या बारिश की बूंदों की राह देखता रहता था, उस शेखावाटी में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. खाटूश्‍यामजी में दो दिन से लगातार बार‍िश हो रही है. हालात यह है कि अब लोग बारिश के थमने का इंतजार कर रहे हैं. बारिश रुके तो राहत मिले. रींगस उपखंड जो शेखावाटी का प्रवेश द्वार कहा जाता है, वहां पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है.

150एमएम से अधिक बारिश हो चुकी 

अब तक 150MM से ज्‍यादा बारिश हो चुकी है. हालात बद से बदतर होने लगे हैं. खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान होने लगा है. क्योंकि, खेतों में पानी भर चुका है. पानी निकासी नहीं होने से जल्दी ही अब खेतों में खड़ी फसलों में कीड़े लगने लगे हैं, जिसके चलते बाजरा और ग्‍वार की फसल गलने लगी है. किसानों ने बताया कि अगर अब बारिश नहीं रुकी तो फसलें बर्बाद हो जाएगी. किसानों ने सरकार से भी उम्मीद की है कि सरकार गिरदावरी करवाएं. और जिन क्षेत्रों में फसल खराब हो चुकी है, उन्हें मुआवजा दिलवाएं. लोगों बाबा श्‍याम से भी बार‍िश रुकने के ल‍िए अर्जी लगाई है.

कई जिलों में बारिश की संभावना 

राजस्थान के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर, करौली, टोंक और सवाईमाधोपुर सहित कई जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया 

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. मेघगर्जन के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लेने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग से बचने की अपील की गई है.

Advertisement

इन जिलों में यलो अलर्ट 

वहीं बीकानेर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर और जोधपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: गधे को गुलाब जामुन ख‍िलाया और मुख‍िया को उल्‍टा बैठाकर श्‍मशान के 7 चक्‍कर लगवाए, राजस्‍थान में अनोखा टोटका

Advertisement