निर्दलीय विधायक के विवादित बयान से जाट समाज के लोगों में आक्रोश, OBC आरक्षण को लेकर कह दी थी बड़ी बात

निर्दलीय विधायक के विवादास्पद बयान से सर्व समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया है. वहीं गणेश राज बंसल की विधायक सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान के निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल के एक विवादित बयान से प्रदेश की सियासी पारा बढ़ा दिया है. गणेश राज बंसल ने OBC आरक्षण को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. इस वजह से सामाजिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जबकि अब इसने सियासी हंगामा भी मच रहा है. हनुमानगढ़ के निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल ने बीते 28 जनवरी को मीडिया से बातचीत के दौरान विवादित बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ समुदायों ने मूल ओबीसी का हक खा लिया है. अब इस बयान के बाद कई समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया है.

जाट समाज को लेकर दिया था बयान

दरअसल निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल ने 28 जनवरी को मीडिया से कहा था कि जाट समाज ने एक जाति विशेष के रूप में मूल ओबीसी का हक छीन लिया है. इस बयान के बाद कई समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. वहीं सर्वसमाज ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पड़ाव डालकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जबकि जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया कि जानबूझकर केवल जाट समाज को निशाना बनाया है. जबकि ओबीसी वर्ग में जाट, सिख, मुसलमान, बिश्नोई समाज सभी शामिल हैं.

Advertisement

विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग

विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच से वक्ताओं ने विधायक के इस बयान को राजनीतिक लाभ के लिए बांटने वाला बताते हुए, समाज में वैमनस्य फैलाने वाला बताते हुए कड़ी निंदा की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक बंसल ने पहले भी जाट समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर चुके हैं. जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए.

Advertisement

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बोले कि ऐसे विवादास्पद बयानों से इस सौहार्द को नुकसान पहुंच सकता है. अब देखना है कि विधायक के बयान पर राज्य सरकार क्या कार्रवाई करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एकल पट्टा भ्रष्टाचार मामले में भजनलाल सरकार का मास्टरस्ट्रोक, बढ़ेगी विधायक शांति धारीवाल की मुश्किलें