जयपुर की सड़कों पर फरारी का न‍िकला काफ‍िला, व‍िदेश से भी आईं कई कारें

राजस्थान में ऑटो टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इवेंट हुआ. इस राजस्थान फरारी टूर का उद्देश्य ऑटो टूरिज्म को बढ़ावा देना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में 'फरारी टूर राजस्थान' के तहत लग्जरी और हाई-परफॉर्मेंस फरारी कारों का काफिला नजर आया.

राजधानी जयपुर में 'फरारी टूर राजस्थान' के तहत लग्जरी और हाई-परफॉर्मेंस फरारी कारों का काफिला नजर आया. इस आयोजन में देश-विदेश से कई फरारी प्रेमी शामिल हुए, इसके बाद जयपुर में फरारी की रैली निकाली गई. आयोजन में शामिल फरारी कारों की कीमत 3 करोड़ 76 लाख से 10 करोड़ 50 लाख तक है. काफिले में फरारी 296 जीटीबी, फरारी एफ 8 ट्रिब्यूटो और फरारी रोमा को लोगों ने खूब पसंद किया.

फरारी प्रेमियों का परिवार एकजुट 

फरारी इंडिया की टीम ने इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि फरारी प्रेमियों का परिवार एक बार फिर एकजुट हुआ है. इस बार राजस्थान की शाही गोद में है. मारानेलो का दौड़ता हुआ घोड़ा अब भारत की शान और विरासत के बीच अपनी रफ्तार से गरिमा और गौरव की कहानी लिखेगा.

महलों और खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे

आयोजन से भारत में लग्जरी कारों के कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही, इस टूर से भाग लेने वाले लोग राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत, महलों और खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे. इस इवेंट के जरिए राजस्थान की विरासत को विश्व के पटल पर उकेरना है.

मुंबई से राजस्थान आया टूर 

इन फरारी कारों का काफिला मुंबई से राजस्थान टूर करने आया है. जयपुर से शुरू होकर ये कारों का काफिला उदयपुर और जोधपुर भी जाएगा.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हंगामा, महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने बुजुर्ग पर बरसाए थप्पड़

Topics mentioned in this article